शुक्रवार, जनवरी 30 2026 | 03:19:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / 7 बार विधायक रहे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

7 बार विधायक रहे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Follow us on:

पणजी. गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सूत्रों ने बताया कि 79 साल के नाइक को उनके गृह नगर पोंडा में दिल का दौरा पड़ा था. नाइक का गृहनगर पणजी से 30 किलोमीटर दूर है. उन्हें पोंडा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात करीब एक बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, एक बहू और तीन पोते-पोतियां हैं. उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा.

नाइक का पार्थिव शरीर पोंडा के खड़पाबांध स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए. नाइक को श्रद्धांजलि देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके नेतृत्व, विनम्रता और जन कल्याण में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. सावंत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री रवि नाइक जी के निधन से गहरा दुख हुआ. गोवा की राजनीति के एक दिग्गज, मुख्यमंत्री और प्रमुख विभागों के मंत्री के रूप में उनकी दशकों की समर्पित सेवा ने राज्य के शासन और लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है.’

1984 में पहली बार चुनाव जीता

नाइक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कई दलों से सात बार (छह बार पोंडा विधानसभा क्षेत्र से और एक बार मरकाइम विधानसभा क्षेत्र से) विधायक रहे. वह पहली बार 1984 में एमजीपी के टिकट पर पोंडा विधानसभा क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और 1989 में उन्होंने मरकाइम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. नाइक 1999, 2002, 2007 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर और 2022 में भाजपा के टिकट पर पोंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार निर्वाचित हुए.

नाइक दो बार सीएम रहे

नाइक दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार उन्होंने जनवरी 1991 से मई 1993 तक प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चे की गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया. वह 1994 में गोवा के सबसे कम समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बने. उनका कार्यकाल उस वर्ष दो अप्रैल से आठ अप्रैल तक केवल छह दिनों का रहा. नाइक 1998 में उत्तरी गोवा से संसद सदस्य भी थे.

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मंत्री रवि नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया. मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, गोवा सरकार में मंत्री रवि नाइक जी के निधन से दुखी हूं. उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने गोवा के विकास का मार्ग प्रशस्त किया.वह विशेष रूप से दलित और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए तत्पर रहते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.’ नाइक अपने चार दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी सहित कई दलों से 7 बार विधायक रहे.

साभार : एनडीटीवी  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमित शाह का अंडमान दौरा: सुरक्षा और विकास पर रहेगा मुख्य फोकस

पोर्ट ब्लेयर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 2 जनवरी, 2026 को अंडमान और …