रविवार, दिसंबर 07 2025 | 10:49:50 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत का मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा

बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत का मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा

Follow us on:

नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया में 17 से 26 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे एशिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (BIFF) 2025 में भारत अपनी रचनात्मक क्षमता का व्यापक प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत के पहले मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन करेंगे।

महोत्सव के दौरान स्थापित भारत पैवेलियन में ‘वेव्स बाज़ार’ के माध्यम से भारतीय रचनाकारों को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही सह-निर्माण, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) क्षेत्र में भारत द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन नीतियों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस अवसर पर “भारत पर्व” नामक एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी करेगा, जिसमें भारतीय कला, संगीत और व्यंजनों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। यह आयोजन भारत और कोरिया के बीच सांस्कृतिक सहयोग और जनसंपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसमें भारतीय और कोरियाई मीडिया तथा मनोरंजन उद्योग से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 SHABD, September 16, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और …