शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:29:02 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार में चुनाव आयोग ने आठ निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट का पहला यादृच्छिक परीक्षण पूरा

बिहार में चुनाव आयोग ने आठ निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट का पहला यादृच्छिक परीक्षण पूरा

Follow us on:

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम, ओडिशा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आठ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) ने 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2025 तक ईवीएम-वीवीपैट का पहला यादृच्छिक परीक्षण पूरा कर लिया है।

पहला यादृच्छिक परीक्षण, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीईओ द्वारा ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के माध्यम से किया गया।

पहले यादृच्छिक परीक्षण के बाद, आठ विधानसभा क्षेत्रों को यादृच्छिक रूप से आवंटित ईवीएम एवं वीवीपैट का विवरण निम्न प्रकार है:

क्रम संख्या विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र मतपत्र इकाइयां (बीयू) नियंत्रण

इकाइयां (सीयू)

वीवीपैट
1. 27-बडगाम 173 276 276 276
2. 77-नगरोटा 150 240 240 240
3. 71-नुआपाड़ा 358 572 572 608
4. 45-घाटशिला (एसटी) 300 390 390 420
5. 61-जुबली हिल्स 407 569 569 610
6. 21-तरनतारन 222 266 266 288
7. 02-डम्पा (एसटी) 41 82 82 82
8. 193-अंता 268 348 348 375

यादृच्छिक ईवीएम एवं वीवीपैट की निर्वाचन क्षेत्रवार सूची संबंधित जिला मुख्यालयों पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई।

इन ईवीएम एवं वीवीपैट को राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में संग्रहित किया जाएगा।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप प्रदान करने के बाद, प्रथम यादृच्छिक ईवीएम एवं वीवीपैट की सूची भी सभी उम्मीदवारों के साथ साझा की जाएगी।

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …