जेरुसलम. गाजा में शांति का ऐलान हो गया. इजरायल और हमास युद्ध खत्म करने के लिए राजी हो गए हैं. कतर की राजधानी में सीजफायर समझौते पर सहमति बन गई. मगर इजरायल को हमास से डील की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. डील के तहत जो फॉर्मूला तय हुआ है, उससे साफ है कि इजरायल ने अपने नागरिक को बचाने के लिए सबकुछ दांव पर लगाया है. जी हां, आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल के 2 साल के बच्चे के बदले 30 आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की है. वहीं, एक मां और उसके बच्चों के बदले 100 आतंकवादियों को रिहा करने को कहा है.
हालांकि, हमास ने अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं दिया है, जिससे यह साबित हो कि ये बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दोहा में हमास और इजरायल के बीच बंधकों को छोड़ने के समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की शपथ वाले दिन कुछ आतंकवादियों को छोड़ा जा सकता है. हमास को यह अच्छी तरह से पता है कि इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है. वह सालों पहले इजरायल को आजमा भी चुका है. इजरायल पहले भी अपने नागरिक के बदले आतंकियों को छोड़ चुका है. उसी अनुभव के आधार पर हमास ने फिर इजरायल के 35 बंधकों के बदले अपने 1000 आतंकवादियों को छोड़ने की मांग की है.
हमास की डिमांड में क्या खास
दिलचस्प यह है कि हमास ने 35 बंधकों के बदले अपने 1000 लोगों को छोड़ने की जो डिमांड रखी है, उसमें उसने बाकायदा ब्रेकअप दिया है. किस आतंकी की रिहाई पर किस बंधक को छोड़ेगा. हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के 2 साल के बच्चे को बंधक बनाया हुआ है. इस बच्चे के बदले उसने 30 आतंकवादियों को छोड़ने को कहा है. उसके कब्जे में मां के साथ दो छोटे बच्चे भी हैं. इन तीन लोगों के बदले हमास ने इजरायल की जेल में बंद अपने 100 आतंकवादियों को छोड़ने को कहा है.
इजरायल में शनिवार को वोटिंग
हालांकि, अभी इजरायल का पक्ष सामने नहीं आया है. दोहा में इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इस डील पर इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट की आज बैठक होगी. पूरी कैबिनेट बैठक के बाद शनिवार रात को मतदान करेगी और उसके बाद रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. इस सूची के खिलाफ विरोधियों के पास सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के लिए 48 घंटे का समय होगा.
बंधकों की पहली खेप कब रिहा होगी
माना यह जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट किसी भी आतंकवादी की रिहाई में अड़ंगा नहीं लगाएगा. इजरायल और हमास के बीच यह समझौता रविवार को दोपहर 12:15 बजे से प्रभावित हो जाएगा. माना जा रहा है कि पहले तीन बंधकों को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ के दिन सोमवार को रिहा किया जा सकता है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कहा था कि 20 जनवरी से पहले हमास बंधकों को रिहा कर दे, वरना वह तबाही मचा देंगे.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं