मुंबई. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पीएमओ सचिव बनकर घूम रहे एक फर्जी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छत्रपति संभाजीनगर शहर के दौरे पर थे।
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री फडणवीस धुले-सोलापुर रोड स्थित तिसगांव गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी समारोह में एक व्यक्ति पीएमओ सचिव बनकर घूम रहा था। इतना ही नहीं, उसने मुख्यमंत्री के सामने स्वागत समारोह में हिस्सा भी लिया ।
पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसके सूटकेस में “भारत सरकार” जैसे मराठी और अंग्रेजी अक्षर और राष्ट्रीय ध्वज मिला। पीएमओ सचिव बनकर घूम रहे फर्जी व्यक्ति और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
मुख्य आरोपी अशोक भारत थोम्ब्रे दिल्ली से है और मूल रूप से उंदारी तालुका, केज जिला, बीड का है, जबकि अंगरक्षक के रूप में उसकी मदद करने वाले आरोपी का नाम विकास प्रकाश पंडागले, निवासी पुणे है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
अब इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर पकड़ा गया शख्स प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी सचिव बनकर क्यों घूम रहा था और उसका ऐसा करने के पीछे का मकसद क्या था? पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है। पूछताछ के बाद ही पुख्ता जानकारी सामने आ पाएगी।
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोग भी हैरान हैं और उनका कहना है कि आखिर ऐसे लोगों को हिम्मत कहां से आती है, जिसमें वह फर्जी अधिकारी बनकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंच गए और स्वागत समारोह में भी हिस्सा ले लिया। गनीमत ये रही कि पुलिस ने समय रहते इस फर्जी अधिकारी को दबोच लिया।
साभार : इंडिया टीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


