शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 03:00:51 PM
Breaking News
Home / खेल / यूएई को हराकर पाकिस्तान एशिया क्रिकेट कप के सुपर 4 में पहुंचा

यूएई को हराकर पाकिस्तान एशिया क्रिकेट कप के सुपर 4 में पहुंचा

Follow us on:

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हरा दिया और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. इसके जवाब में यूएई 105 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान से पहले भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है. अब पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है. ऐसे में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला फिक्स हो चुका है.

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत काफी खरा हुई थी. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर ने चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया था. लेकिन दोनों काफी स्लो खेले और जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता गया. एक बाद यह जोड़ी टूटी तो उसके बाद विकटों का पतझर का लग गया. एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना चुकी यूएई आखिरी में 103 रनों पर ऑल-आउट हुई. यूएई के लिए राहुल ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन, आसिफ और अबरार ने 2-2 विकेट झटके.

इससे पहले पाकिस्तान ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. यूएई को जीत के लिए 147 रन बनाने होंगे.  फखर जमान के अर्द्धशतक और आखिरी में शाहीन की 14 गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंच पाई. हालांकि, कमजोर यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 और सिमरनजीत ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 3 विकेट झटके.

मैच के शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले घटनाक्रम तेजी से बदले. दुबई में आईसीसी की एक आपात बैठक हुई. इसके बाद पाकिस्तानी टीम, जो होटल से निकलने के लिए टीम बस में अपना सामान रख चुकी थी, उसे अचानक से रुकने के लिए कहा गया. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगी और टीम जल्द ही स्वदेश लौटेगी. पाकिस्तानी बोर्ड की एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद मैच खेलने का फैसला लिया गया. टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी.

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए …