शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 07:49:00 PM
Breaking News
Home / खेल / अगर मोहम्मद शमी फिट होते तो वह टीम में होते: अजीत अगरकर

अगर मोहम्मद शमी फिट होते तो वह टीम में होते: अजीत अगरकर

Follow us on:

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से उन्हें बाहर रखने के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था। अब बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शमी बेहतरीन गेंदबाज हैं और भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बोलते हुए अजीत अगरकर ने शमी को जवाब दिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा था कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं और चयन पैनल को इस बारे में अपडेट करना उनका काम नहीं है।

चोटों से जुझ रहे हैं शमी

शमी टखने और घुटने की चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके लिए 2023 वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी करवाई थी। शमी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अगरकर ने कहा कि अगर वह फिट होते तो वह टीम में होते। अगरकर ने कहा, अगर वह मुझसे ऐसा कहते हैं, तो मैं शायद इसका जवाब दूंगा। मेरा मतलब है कि अगर वह यहां होते तो मैं शायद ऐसा करता। मुझे पूरा यकीन नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा। अगर मैं यह पढ़ूं तो शायद मैं उन्हें फोन करूं, लेकिन मेरा फोन ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए हमेशा चालू रहता है।

‘आगे देखेंगे कि क्या होगा’

उन्होंने आगे कहा, उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अगर उन्होंने कुछ कहा होता, तो शायद मैं उनसे या उन्हें मुझसे बात कर सकता था।लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले भी हमने कहा था कि अगर वह फिट होते तो वह टीम में होते। दुर्भाग्य से, वह नहीं थे। हमारा घरेलू सीजन अभी शुरू हुआ है इसलिए हम देखेंगे कि वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं और फिर आगे क्या होता है।

19 अक्टूबर को पहला वनडे

गौरतलब हो कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था और वरुण चक्रवर्ती के साथ देश के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। बता दें कि भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद यह दोनों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

साभार : दैनिक जागरण  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …