रविवार, जनवरी 25 2026 | 06:47:16 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जोड़ी एक और धारा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जोड़ी एक और धारा

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे 60 करोड़ी रुपयों के धोखाधड़ी मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मामले की जांच कर रही EOW ने कथित ₹60 करोड़ फ्रॉड केस की जांच को बढ़ाया है और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 420 (धोखाधड़ी) जोड़ा है।  अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई चल रही जांच के दौरान सामने आए फैक्ट्स के आधार पर की गई। मामले में आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

दीपक कोठारी की शिकायत के बाद शुरू हुई थी जांच

FIR बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। शिकायत करने वाले के वकीलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान सामने आए फैक्ट्स के आधार पर, EOW ने IPC की सख्त धारा जोड़ी है और संबंधित मजिस्ट्रेट को इस डेवलपमेंट के बारे में बताया है। EOW ने कोर्ट को यह भी बताया कि जांच के दौरान भरोसेमंद गवाहों के बयान और इलेक्ट्रॉनिक सबूत इकट्ठा किए गए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक रिकॉर्ड में मौजूद चीजों से पता चलता है कि इस मामले में शिकायत करने वाले के साथ कथित तौर पर ₹60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई थी। दिए गए सबूतों के आधार पर, जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी का चार्ज जोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मुख्य शिकायत करने वाला धोखाधड़ी की रकम को देखते हुए जल्द ही सेंट्रल जांच एजेंसी ED से संपर्क कर सकता है।

विदेश यात्रा पर लगी है रोक

बता दें इसी मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। बीते दिनों शिल्पा ने इस मामले की जांच के दौरान लगी विदेश यात्रा पर रोक को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने बाद में इस याचिका को खारिज कर दिया था और विदेश यात्रा पर रोक लगा दी थी। अब इस मामले की जांच चल रही है।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार बड़े पैमाने पर होगा ‘रंगीला बिहार’, पवन सिंह करेंगे अगुवाई

टिकटेड भोजपुरी लाइव इवेंट के रूप में ‘रंगीला बिहार’ इस फरवरी राजधानी क्षेत्र में अपनी शुरुआत …