रविवार, जुलाई 20 2025 | 01:29:33 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बलूचिस्तान में पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को धमाका कर किया गया डिरेल

बलूचिस्तान में पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को धमाका कर किया गया डिरेल

Follow us on:

क्वेटा. पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका हुआ है, जिससे जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. यह ट्रेन पेशावर से क्वैटा जा रही थी. पुलिस के अनुसार, धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया और करीब छह फुट लंबी पटरियां पूरी तरह से तबाह हो गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं. समा टीवी के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त था कि कोचों के पहिए पटरी से उखड़ गए और ट्रेन अचानक रुक गई. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

इस रूट की सुरक्षा पर उठे सवाल

जैकोबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस पर हुए धमाके ने एक बार फिर इस रूट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह ट्रेन पहले भी कई बार हमलों का शिकार बन चुकी है. बलूचिस्तान रेल यात्राएं को लेकर असुरक्षित माना जाता है. यह क्षेत्र लंबे समय से अलगाववाद, हिंसा और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है.

मार्च 2025 में BLA ने जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक

इसी साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. उस समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे. पाकिस्तानी सेना ने बड़ी मुश्किल से ऑपरेशन चलाकर ट्रेन को छुड़ाया, लेकिन बीएलए ने दावा किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा पाक सैनिकों को मार गिराया. हालांकि, पाकिस्तान सेना ने 35 बंधकों की मौत की बात मानी थी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीएलए ने 29 और बीएलएफ ने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा

क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। …