शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:46:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / 28 लाख दीयों से जगमग हुई भगवान राम की नगरी अयोध्या, बना विश्व कीर्तिमान

28 लाख दीयों से जगमग हुई भगवान राम की नगरी अयोध्या, बना विश्व कीर्तिमान

Follow us on:

लखनऊ. आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अयोध्या में 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए हैं. हर बार के दीपोत्सव की तरह इस बार भी दीपोत्सव में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. पिछला रिकॉर्ड 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का था. इस बार 28 लाख से अधिक दीये जलाकर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए खुद अयोध्या में मौजूद रही. वहीं राम की पैड़ी पर लेजर लाइट शो भी किया गया.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों की रामकथा पार्क हेलीपैड पर अगवानी की.

33000 वॉलिंटियर्स ने जलाए दीये

बता दें कि अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी बीते कई महीनों से हजारों वॉलिंटियर्स कर रहे थे. आज इस शुभ अवसर पर राम की पैड़ी सहित सरयू के 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को सजाने के बाद उसमें तेल और बाती को लगाने का कार्य शाम तक कर लिया गया. फिर धीरे-धीरे दीपों को जलाया जाने लगा. अवध विश्वविद्यालय और स्वयं सेवी संस्थाओं के 33 हजार वॉलिंटियर्स ने इस कार्य को संपन्न किया.

देश-विदेश से दीपोत्सव देखने आए श्रद्धालु

वहीं इस दिव्य, अद्भुत और अलौकिक दीपोत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. हर कोई दीपोत्सव की प्रशंसा करता नजर आ रहा है. साल 2017 से शुरू हुआ यह उत्सव अब विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. शायद ही वजह है कि जो मनसा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थी कि इस कलयुग में अयोध्या को त्रेता युग में तब्दील किया जाए, वह हकीकत में बदलती नजर आ रही है.

दुल्हन की तरह सजी राम नगरी अयोध्या

अयोध्या की आभा त्रेता युग कालीन जैसी प्रतीत हो रही है. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर साज सज्जा की गई है, रंगोलियां बनाई गई हैं. ठीक उसी प्रकार जैसे त्रेता युग में 14 वर्ष के वनवास काल और असुरों का संहार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने जन्मभूमि अयोध्या लौटे थे. आज अयोध्या आह्लादित है. अयोध्या वासी और भू धरा पर मौजूद प्रत्येक सनातन धर्मी इस अलौकिक दृश्य को देखकर एक ही शब्द बोल रहे हैं जय श्री राम…

रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक

आज अयोध्या में राम जानकी की वंदना के साथ भरत मिलाप भी हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया. श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी. इसे बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अब मैं समाज सुधारकों के स्मारकों पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर नहीं जाउंगी : मायावती

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब …