नई दिल्ली. पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण अब बीसीसीआई भी एक्शन में हैं. बीसीसीआई भी अब पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका देने को तैयार है. बता दें कि इसी साल सितंबर में एशिया कप खेला जाने वाला है. लेकिन अब भारत इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मन बना लिया है कि भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस बारे में ऐलान भी कर देगा. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में एसीसी को सूचित कर दिया है. वर्तमान में एसीसी का नेतृत्व पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि “यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का एक हिस्सा है. भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकती जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री हो. हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है, और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. “
बीसीसीआई के इस फैसले से सितंबर में भारत में होने वालेएशिया कप पर सवालिया निशान लग गए हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाला जाने का फैसला भविष्य में हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजनों के अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं. इसके अलावा, भारत के टूर्नामेंट में शामिल न होने से एशिया कप को लेकर ब्रॉडकास्टर की दिलचस्पी भी नहीं रहेगी.
साल 2024 में, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फीस पर एशिया कप के मीडिया अधिकार खरीदे थे. हालांकि, अगर इस साल एशिया कप नहीं होता है तो डील को फिर से तैयार करना होगा. साल 2023 एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. जिसमें टूर्नामेंट का एक हिस्सा श्रीलंका में आयोजित किया गया. भारत ने कोलंबो में खिताब जीता जबकि पाकिस्तान फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं