शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 05:08:26 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / एडीजी बिहार ने किसानों को लेकर दिए अपने बयान के लिए मांगी माफी

एडीजी बिहार ने किसानों को लेकर दिए अपने बयान के लिए मांगी माफी

Follow us on:

पटना. पिछले कुछ दिनों से किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर घिरे बिहार के ADG (कानून-व्यवस्था) कुंदन कृष्णन ने आखिरकार सफाई देते हुए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसानों को आहत करना नहीं था, बल्कि सिर्फ अपराधियों पर टिप्पणी की गई थी. बता दें कि, उनके विवादित बयान से प्रदेश भर में सियासी खलबली मच गई थी, जिसके बाद सभी राजनीति दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

एडीजी ने मांगी माफी

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि “सभी किसान भाई को नमस्कार. पिछले दिनों आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मेरे द्वारा कहे गए कुछ शब्दों को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया. इससे एक विवाद खड़ा हुआ है. मेरे द्वारा जो कहा गया उसका तात्पर्य यह नहीं था कि मेरे देश के किसान भाई और हमारे अन्नदाता का किसी भी आपराधिक घटनाओं से लेना-देना है. वो मेरे लिए हमेशा सम्मान के पात्र हैं. मेरे पूर्वज भी किसान थे. मैं भी किसान समाज से गहरा संबंध रखता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “हर आपराधिक घटनाओं के पीछे अपराधी होता है. कोई जाति या धर्म विशेष नहीं होता है. मेरे मन में किसान के प्रति काफी आदर है. लेकिन फिर अगर मेरे वक्तव्य के द्वारा किसी के मन को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं माफी मांगता हूं.”

क्या था विवादित बयान?

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में विवादित बयान दे डाला था. जिसकी वजह से सियासी खलबली मच गई थी. उन्होंने कहा था कि- “इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं. पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है. जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है. अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं. क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है. बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं.” एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था. तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था. इसके चिराग पासवान ने भी बेतुके बयान की निंदा की थी. साथ ही कई राजनेताओं ने एडीजी के बयान की निंदा की थी.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …