मुंबई. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग लद्दाख के लेह में कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से खबर आई थी कि यहां अचानक से 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए थे. किसी को पेट दर्द की शिकायत हुई तो किसी को उल्टी की. क्रू मेंबर्स फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आइए जानते हैं कि अब उन क्रू मेंबर्स की तबीयत कैसी है?
इस मामले को लेकर फेफेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Fwice) के महासचिव अशोक दुबे ने टीवी9 भारतवर्ष से बात की है और बताया कि हालत अब सामान्य है. उन्होंने कहा, ”मैंने अभी प्रोडक्शन से बात की है. आज शूटिंग फिर से शुरू हो गई है और सब कुछ सामान्य हो गया है. कुछ लोगों को लगता है कि खाने के बाद उन्होंने जो मीठा खाया उसमें कोई समस्या थी और कुछ को लगा कि शायद पानी खराब था. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है.” ये भी जानकारी सामने आई है कि बीमार पड़े क्रू मेंबर्स में 20 लोग मुंबई के थे बाकी लद्दाख के लोकल थे.
600 क्रू मेंबर्स ने खाया था खाना
ये मामला 17 अगस्त का है. सेट पर करीब 600 क्रू मेंबर्स ने खाना खाया था, जिसके बाद 100 से ज्यादा मेंबर्स को अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य संबंधित दिक्क्तें होने लगीं. बताया गया कि ये फूड पॉइजनिंग का मामला है. इसके बाद बीमार क्रू मेंबर्स को लेह के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई और सैंपल लिए गए. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. हालांकि अब हालात पहले से बेहतर है. अब सब कुछ ठीक है और फिल्म का शूट फिर से शुरू हो चुका है. ज्यादातर मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कब रिलीज होगी ‘धुरंधर’?
जुलाई में रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें रणवीर के लुक को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन यामी गौतम के पति आदित्य धर कर रहे हैं. इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


