रविवार, दिसंबर 07 2025 | 10:57:23 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / यमन तट के पास एलपीजी टैंकर में धमाके से आग लगने के बाद 23 भारतीयों को बचाया गया, 2 अभी भी लापता

यमन तट के पास एलपीजी टैंकर में धमाके से आग लगने के बाद 23 भारतीयों को बचाया गया, 2 अभी भी लापता

Follow us on:

सना. यमन तट के पास एमवी फाल्कन पोत में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। कैमरून के झंडे वाला पोत एमवी फाल्कन जिबूती के लिए जा रहा था। शनिवार को जहाज पर एक विस्फोट के बाद आग लग गई। इस जहाज पर ज्यादातर क्रू भारतीय थे। एमवी फाल्कन पर सवार चालक दल के 23 भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया है। इन सभी को सुरक्षित रूप से जिबूती तटरक्षक बल को सौंप दिया गया है।

कैमरून के झंडे वाला यह एमवी फाल्कन जहाज यमन के एडन बंदरगाह से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) लेकर दक्षिण-पूर्व दिशा में जिबूती की ओर जा रहा था। जहाज पर हुए विस्फोट के बाद कप्तान की ओर से आपातकालीन मदद के अनुरोध के बाद यूएनएवीएफओआर अस्पाइड ने तुरंत खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया।

एक यूक्रेनी भी बचाया गया

अस्पाइड्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एमवी मेडा ने एमवी फाल्कन के 24 चालक दल के सदस्यों (एक यूक्रेनी और 23 भारतीय) को बचा लिया। बचाए गए नाविकों को जिबूती बंदरगाह पर लाकर तटरक्षक बल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। बचाए गए सदस्यों का इलाज किया जा रहा है। चालक दल के कुल 26 सदस्यीय दल में से दो सदस्य लापता बताए गए हैं।

जहाज का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आया है। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हाजसे की जांच जारी है। दूसरी ओर घटना के बाद यूरोपीय यूनियन नेवल फोर्स ने तुरंत खोज और बचाव अभियान चलाकर लोगों को बचाया। वहीं अभी लापता बताए जा रहे सदस्यों को खोजा जा रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ब्रिटेन ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तान समर्थक सिख व्यापारी और समूह पर लगाया प्रतिबंध

लंदन. ब्रिटेन सरकार ने भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त खालिस्तान समर्थक एक सिख व्यापारी और …