सोमवार, मार्च 31 2025 | 01:33:42 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / मैट्रिक परीक्षा के दौरान बदमाशों के गोली चलाने से एक छात्र की मौत, एक घायल

मैट्रिक परीक्षा के दौरान बदमाशों के गोली चलाने से एक छात्र की मौत, एक घायल

Follow us on:

पटना. बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान बवाल हो गया। यहां विवाद होने पर बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया जा रहा है। छात्रों को गोली लगने के बाद एक छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर कोलकाता-बनारस नेशनल हाईवे जाम कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी भी की। इससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों समझाया इसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे का जाम खत्म किया। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद दोनों घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में जारी है।

अपराधियों को पकड़ने की मांग

घटना से नाराज ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बदमाशों ने छात्रों पर उश समय हमला किया, जब वे परीक्षा देकर लौट रहे थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान एक छात्र ने नकल कराने से मना कर दिया था। इसी वजह से विवाद हुआ था और परीक्षा से लौटते समय बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी।

बिहार में मैट्रिक परीक्षा

बिहार में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी से हुई है। यहां 25 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा से पहले बीपीएससी परीक्षा में बवाल हुआ था। इस परीक्षआ में अनियमितता को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं और बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल हुए कई मुसलमान, कुछ ने किया बहिष्कार

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को इफ्तार पार्टी …

News Hub