गुरुवार, मार्च 27 2025 | 06:37:32 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / महाकुंभ से लौटते समय पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत

महाकुंभ से लौटते समय पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत

Follow us on:

पटना. पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौटते समय उनकी भांजी डॉ. सोनी यादव की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा 20 फरवरी की रात यूपी के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही पप्पू यादव गहरे सदमे में चले गए और परिजनों को सांत्वना देते समय खुद भी फफक-फफक कर रो पड़े.

हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब महाकुंभ स्नान के बाद सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे. कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े एक गिट्टी लदे ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव के अलावा उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन की भी मौत हो गई.

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. ड्राइवर सलाउद्दीन को झपकी लगने के बाद कार में सवार दीपक झा ने गाड़ी चलानी शुरू की थी, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और कार ट्रेलर में जा घुसी. हादसे में दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पप्पू यादव ने जताया दुख

अपनी भांजी की असामयिक मृत्यु से दुखी पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरे चचेरे बहनोई श्री दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इतनी जल्दी दुनिया छोड़ जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है.”

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे आपस में भिड़े, एक की मौत व दूसरा गंभीर

पटना. भागलपुर के नवगछिया में  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे आपस में …