नई दिल्ली. दिल्ली से उड़ान भरकर एक फ्लाइट लखनऊ उतरी. लेकिन लैंडिंग के बाद वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. दरअसल, फ्लाइट के अंदर एक यात्री मृत पाया गया. पोस्टमार्टम में पता चला कि यात्री को हार्ट अटैक आया था. उसी के चलते यात्री की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट में दिल्ली से आया शख्स मृत पाया गया. शख्स की पहचान आसिफ उल्हा अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एयर इंडिया फ्लाइट AI2845 में यात्री मृत मिला. फ्लाइट सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची.
जब क्रू मेंबर ने यात्री से संपर्क किया, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब उसकी सीट बेल्ट खोली गई तो क्रू मेंबर घबरा गए. यात्री की मौत हो चुकी थी. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहां पता चला कि यात्री को उड़ान के बीच में ही हार्ट अटैक आ गया था. इस कारण उसकी नींद में ही जान चली गई. अन्य यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. यानि एक मृत यात्री के साथ अन्य यात्री सफर करते रहे.
फिर जब फ्लाइट लखनऊ में लैंड हुई तो सभी यात्री उतर गए. बस वही यात्री नहीं उतरा. क्रू मेंबर्स ने उसे कहा कि सर फ्लाइट लैंड हो चुकी है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने उसे हिलाया. तभी भी कोई जवाब नहीं मिला. उसकी सीट बेल्ट खोली गई, तो वो आगे की तरफ गिरा, इससे क्रू मेंबर्स को यह समझते देर न लगी कि कुछ तो गड़बड़ है. फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर ने चेक किया तो पाया कि यात्री की सांसें थम चुकी हैं. एयर इंडिया ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.
महिला की भी हुई थी मौत
इससे पहले भी 18 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही एक महिला यात्री अचानक गिर पड़ी. आनन-फानन में उसको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. वहां महिला की मृत्यु हो गई. महिला इंडिगो की फ्लाइट से कर्नाटक जा रही थी, एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार बेंगलुरु जा रही महिला टर्मिनल-3 के ऊपर तल पर स्थित बोर्डिंग गेट के पास थी जब उसकी तबीयत बिगड़ी, एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया. उसकी जान बचाने के लिए तुरंत मेडिकल टीम ने सीपीआर दिया. एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया. लोकबंधु अस्पताल में महिला की मौत हो गई.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं