मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 02:13:46 PM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / महागठबंधन प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द, वीआईपी पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

महागठबंधन प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द, वीआईपी पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

Follow us on:

पटना. बिहार में सभी राजनीतिक दल पूरे दम-खम के साथ विधानसभा चुनाव के प्रचार और तैयारियों में जुटे हुए हैं। बिहार के चुनाव में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले ही महागठबंधन को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, बिहार की सुगौली विधानसभा सीट पर महागठबंधन के घटक दल VIP के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तकनीकी कारणों से नामांकन को खारिज किया गया है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

महागठबंधन को ये बड़ा झटका पूर्वी चंपारण क्षेत्र के सुगौली विधानसभा सीट पर लगा है। महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार और सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बता दें कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र से बीते सोमवार को महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह ने अपना नामांकन डीसीएलआर (सुगौली विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी) कार्यालय में जमा कराया था।

और किनका नामांकन रद्द हुआ?

जानकारी के मुताबिक, सुगौली विधानसभा से कुल 10 नामांकन दर्ज हुए थे जिसमें तकनीकी कारणों से पांच लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सुगौली विधानसभा में जिन लोगों के नामांकन रद्द किए गए उनमें शशि भूषण सिंह (VIP), गयासुद्दीन सामनि (आम आदमी पार्टी), सदरे आलम (अपनी जनता पार्टी), प्रकाश चौधरी (निर्दलीय), कृष्ण मोहन झा (निर्दलीय) शामिल हैं।

सुगौली में कब है चुनाव?

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में 12 विधानसभा सीटों पर कुल 142 उम्मीदवार अपना नामांकन दे चुके थे। बता दें कि सुगौली सीट पर एनडीए की ओर से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के उम्मीदवार राजेश गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता हैं। बिहार की सुगौली विधानसभा सीट पर चुनाव 11 नवंबर को दूसरे चरण में होंगे। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आज से रेलवे का बढ़ा किराया हुआ लागू, यात्रा से पहले अपने टिकट और दरों की कर लें जांच

नई दिल्ली. रेल मंत्रालय ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर 215 किलोमीटर से अधिक की …