बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 12:46:28 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / वियतनाम में बाढ़ ने ली 40 से अधिक लोगों की जान

वियतनाम में बाढ़ ने ली 40 से अधिक लोगों की जान

Follow us on:

हनोई. वियतनाम बीते कई दिनों से कुदरत का कहर झेल रहा है. देश में लगातार बारिश के बीच एक खौफनाक घटना हुई है. पानी के पावर से एक पूरा पुल भर-भराकर गिर पड़ा है. पूरा पुल बस कुछ मिनटों में पूरी तरह नदी में ऐसे समा गया जैसे वहां कोई पुल कभी था ही नहीं. इस भयानक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ढहता हुआ पुल साफ नजर आ रहा है. वीडियो में स्थानीय लोगों के बीच मची चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है. कई लोग जान जोखिम में डालकर रिकॉर्डिंग करे भी दिखाई दे रहे हैं.

मध्य वियतनाम में बरिश कहर बनकर बरस रही है. कई इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है और इसकी वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. इस बीच जो लैम डोंग इलाके में स्थित डा न्हिम नदी से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पूरा पुल टूटकर ढहता दिखाई दे रहा है. दो गावों को जोड़ने वाला ये पुल कई दशकों से आम लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता तो था ही, इसके साथ ही व्यापारी भी इसी पुल का इस्तेमाल करते थे. बताया जा रहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी पुल से आते-जाते थे.

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह पानी के तेज बहाव और लगातार बारिश ने इस पुल की नींव हिला थी और मिनटों में नदी के अंदर ये ब्रिज गायब गो गया. इस घटना के बाद पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे गांव वाले अब बचने का रास्ता ढह जाने से घबराए हुए हैं. बताया जा रहा है कि आपातकालीन दल नुकसान का आकलन करने, निवासियों की सहायता करने और अस्थायी पुल या वैकल्पिक मार्ग स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को लंदन पुलिस ने ‘ड्रग या विस्फोटक’ के संदेह में रोका

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के लोगों पर दुनिया बिलकुल भी भरोसा नहीं करती है फिर चाहे वो …