मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 04:36:00 PM
Breaking News
Home / खेल / पाकिस्तान 5 विकेट से जीता, खराब गेंदबाजी के कारण हारा श्रीलंका

पाकिस्तान 5 विकेट से जीता, खराब गेंदबाजी के कारण हारा श्रीलंका

Follow us on:

दुबई. एशिया कप के सुपर 4 राउंड में  श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 133 रनों पर रोक दिया. जवाब में पाकिस्तान ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है. पाकिस्तान के लिए हुसैन तलत ने 32 और मोहम्मद नवाज ने 38 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

दोनों ही बल्लेबाजों ने हार के मुंह से मैच निकालते हुए पाकिस्तान को टूर्नामेंट में जिंदा रखने का काम किया.इसी के साथ श्रीलंका टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. कमिंडु मेंडिस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. साथ ही हारिस रउफ ने 2 और हुसैन तलत को भी 2 सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि पावरप्ले खत्म होते ही पाकिस्तान ने अपना असली रंग दिखाया और 1 के बाद 1 विकेट गवाती चली गई.लेकिन पाकिस्तान की तरफ से हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने पारी को संभालते हुए हारे हुए मुकाबले में जीत दिला दी.

बात करें अगर श्रीलंका की टीम की तो वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों छोर से मजबूत दिख रही है. वहीं, पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी तो ठीक है, लेकिन गेंदबाजी काफी खराब नजर आ रही है. भारत के खिलाफ मैच में भी उनकी जमकर पिटाई हुई थी. उनके मेन गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं.

श्रीलंका की खराब गेंदबाजी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी. वानिंदु हसरंगा को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई थी. हसरंगा ने अपनी टीम को जिताने के लिए पूरा जोर लगा लिया था, लेकिन वो श्रीलंका को जीत नहीं दिला पाए.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

(इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज भी जीती, यशस्वी ने ठोका शतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली …