सोमवार, जनवरी 26 2026 | 02:09:48 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल अपने दुश्मनों से निपटने के लिए अमेरिका पर निर्भर नहीं है: बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल अपने दुश्मनों से निपटने के लिए अमेरिका पर निर्भर नहीं है: बेंजामिन नेतन्याहू

Follow us on:

येरुशुलम. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायल अपनी सुरक्षा खुद तय करता है और वह इसके लिए अमेरिका पर निर्भर नहीं है. उन्होंने यह बात अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मिलने से पहले कही. नेतन्याहू का यह बयान गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल भेजे जाने की योजना को लेकर था. दरअसल, नेतन्याहू अपने देश की जनता को आश्वस्त करना चाह रहे थे कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की मौजूदगी से इजरायल की सुरक्षा कार्रवाई प्रभावित नहीं होगी. नेतन्याहू चाहते हैं कि इजरायल को अपनी सुरक्षा की पूरी आजादी मिले और वह बिना किसी रोक-टोक के हमले कर सके.

इजरायल अमेरिका के अधीन नहीं: नेतन्याहू

नेतन्याहू ने वेंस से मुलाकात के बाद कहा कि इजरायल अमेरिका का गुलाम या अधीन देश नहीं है. उन्होंने इस तरह की बातों को बकवास बताया. नेतन्याहू ने कहा, कभी लोग कहते हैं कि इजरायल अमेरिका को चलाता है, फिर कुछ दिन बाद कहते हैं कि अमेरिका इजरायल को कंट्रोल करता है. ये सब फालतू बातें हैं. हम अमेरिका के साथ एक मजबूत साझेदारी में हैं. हमारे विचार और लक्ष्य मिलते-जुलते हैं. हां, कभी-कभी छोटी-मोटी बातों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में हम एक जैसे सोचते हैं और साथ मिलकर काम करते हैं.

गाजा में शांति बनाए रखना आसान नहीं: वेंस

उधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि गाजा में शांति बनाए रखना आसान नहीं है. हमास को निशस्त्र करना और गाजा के लोगों की मदद करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन मैं इस काम को लेकर आशावादी हूं. वेंस ने इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की. उनके साथ अमेरिकी मध्य पूर्व विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरड कुशनर भी थे.

हालांकि अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल में कौन शामिल होगा. वेंस ने बताया कि तुर्की और इंडोनेशिया इस सुरक्षा बल के लिए सैनिक भेज सकते हैं. इसके अलावा ब्रिटेन भी इजरायल को कुछ सैन्य अधिकारी भेज रहा है, ताकि वे संघर्ष विराम की निगरानी कर सकें. अब तक कुल 15 बंधकों के शव इजरायल को मिल चुके हैं. वहीं 13 बंधकों के शव अभी गाजा में हैं.

जंग में 69 हजार से ज्यादा मौतें

इजरायल-हमास जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायली नागरिकों पर हमला किया और उन्हें बंधक बना लिया. उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बनाया गया.

वहीं गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजरायली हमले में अब तक 68,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल इस संख्या को स्वीकार नहीं करता. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान के तहत इजरायल-हमास के बीच 10 अक्टूबर से सीजफायर लागू है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बांग्लादेश अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस

शेख हसीना का तीखा प्रहार: मोहम्मद यूनुस को बताया ‘गद्दार’, बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाली की अपील

ढाका. बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को अंतरिम सरकार के …