पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE-3 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार (24 मार्च, 2025) को भी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पहले भी कई बार रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
शिक्षा मंत्री को अभ्यर्थियों ने घेरा, गाड़ी के आगे लेटे
धरना प्रदर्शन के दौरान जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अपने आवास से बाहर निकले, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया. मंत्री से बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने लिखित आश्वासन देने की मांग की. जब मंत्री वहां से जाने लगे तो प्रदर्शनकारी उनके पीछे-पीछे चलने लगे और कुछ अभ्यर्थी तो उनकी गाड़ी के आगे लेट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
अभ्यर्थियों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी नियम के तहत संभव होगा, सरकार उसे करेगी. उन्होंने कहा, “हम हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. 6421 अनुकंपा अभ्यर्थियों का भी हमने ही समाधान निकाला है. आप लोग चिंता न करें, हम BPSC से बात करेंगे और कोई न कोई हल जरूर निकालेंगे.”
28 मार्च तक निर्णय लेने का वादा
शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को 28 मार्च की डेडलाइन देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, इससे पहले मंत्री ने यह भी कहा था कि TRE-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा और खाली सीटों को TRE-4 में जोड़ा जाएगा. अब देखना होगा कि 28 मार्च को सरकार क्या फैसला लेती है.
अभ्यर्थियों की मांग और सरकार का रुख
शिक्षा मंत्री पहले भी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार का कहना है कि सभी फैसले नियमों के अनुसार लिए जाएंगे, जबकि अभ्यर्थी लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं