गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 12:20:48 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / गाजियाबाद पुलिस ने छांगुर गैंग की मदद करने वाले क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

गाजियाबाद पुलिस ने छांगुर गैंग की मदद करने वाले क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Follow us on:

लखनऊ. मतांतरण और मनी लांड्रिंग के आरोपित छांगुर बाबा के गैंग की मदद क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी भी कर रहा था। मेरठ पुलिस द्वारा गाजियाबाद पुलिस को ऐसा ही इनपुट देने के बाद आयुक्त ने बुधवार रात क्राइम ब्रांच प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।

लापरवाही बरतने का आरोप

मामला मेरठ में छांगुर गिरोह की शिकार हुई पीड़िता को सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए तलाशने में लापरवाही बरतने और पीड़ित स्वजन को धमकाने का है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी पर आरोप है कि वर्ष 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए उसने छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी पर एक एयर होस्टेस को गायब करने के आरोप की जांच नहीं की। यहां तक कि पीड़ित स्वजन को धमकाकर भगा दिया गया। एटीएस भी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच कर रही है। लंबे समय से पीड़िता के गायब होने की जांच चलने के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ मेरठ में जांच चल थी थी। इसी मामले में गाजियाबाद पुलिस को बुधवार को मेरठ पुलिस की जांच रिपोर्ट भेजी गई है।

इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच हुई

पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड का कहना है कि मेरठ पुलिस से जानकारी मिली है कि मेरठ में कुछ वर्ष पूर्व तैनाती के समय इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। जांच के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। उसी के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।

26 जनवरी को मिल चुका है सम्मान

मालूम हो कि निरीक्षक अब्दुर रहमान सिद्दीकी जनपद में ढाई वर्ष पूर्व थाना क्रासिंग रिपब्लिक इंचार्ज रहे उसके बाद से क्राइम ब्रांच निरीक्षक है। बीते वर्ष ही उन्हें बेहतर कार्य के लिए 26 जनवरी पर सम्मानित किया जा चुका है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी सरकार ने अब तक अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए कोडीन के दुरुपयोग में 128 फर्मों पर एफआईआर दर्ज की

लखनऊ. योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे …