शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:18:24 AM
Breaking News
Home / खेल / रजत पाटीदार पर 24, कमिंस पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना

रजत पाटीदार पर 24, कमिंस पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना

Follow us on:

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद एक और झटका लगा है। धीमी ओवर गति के लिए टीम के कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इसके अलावा सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में पहला अपराध था, जबकि पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की प्लेइंग-11 के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आरसीबी की टीम का दूसरा अपराध

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आरसीबी की टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।’ चौंकाने वाली बात यह है कि आरसीबी की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी और रजत नहीं बल्कि जितेश शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे थे। रजत बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन उन पर ही 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। नियमित कप्तान होने की वजह से ऐसा हुआ है।

कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल के बयान में यह भी कहा गया, ‘चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’ प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी आरसीबी को एसआरएच के खिलाफ 42 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब इस टीम का आखिरी मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स से है।

मैच में क्या हुआ?

एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है। ईशान किशन ने 48 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …