रविवार, जुलाई 20 2025 | 02:14:17 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / राजस्थान से पकड़ा गया एक और जासूस कासिम, पूछताछ जारी

राजस्थान से पकड़ा गया एक और जासूस कासिम, पूछताछ जारी

Follow us on:

जयपुर. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। अब तक भारत के अलग-अलग राज्यों से कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इन सभी पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां साझा करने का आरोप है। इसी क्रम में अब राजस्थान के पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। इंटेलिडेंस ब्यूरो (आईबी) ने गंगोरा इलाके से कासिम नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। कासिम के पाकिस्तान कनेक्शन के भी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

पाकिस्तानी महिला से की शादी

दरअसल, पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से कासिम नाम के शख्स को आईबी ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के वक्त सुरक्षा एजेंसी को कासिम के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि कासिम ने पाकिस्तानी महिला से शादी की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तानी महिला से बात करता था। कासिम पहले दिल्ली में रहता था। अचानक वह गांव आया और फिर उसने पाकिस्तान का वीजा भी बनाया। इसके बाद कासिम पाकिस्तान गया, जहां उसने पाकिस्तानी महिला से शादी भी की। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

11 साल पुराने मामले में कांग्रेस के दो विधायकों को 1-1 साल की सजा

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के लिए बुधवार को चिंताजनक खबर आई। इस दौरान राजधानी जयपुर …