शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 11:46:46 PM
Breaking News
Home / खेल / आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने फिर बने नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने फिर बने नंबर एक बल्लेबाज

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल के रेटिंग पॉइंट्स गिरने और आखिरी दो मैचों में भाग नहीं लेने के कारण रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह बढ़त ऐसे वक्त पर आई है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित के नंबर एक पर वापसी से भारतीय फैंस और टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की रैंकिंग में इजाफा
हालांकि, मिचेल ने शीर्ष स्थान खोया, लेकिन न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला। रचिन रवींद्र एक स्थान बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे। डेवोन कॉन्वे 11 रैंक ऊपर चढ़कर अब 31वें नंबर पर आ गए। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने नाबाद शतक की बदौलत रैंकिंग में छलांग लगाई और अब वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी के प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड को और भी लाभ मिला।
टी20 में सिकंदर रजा नंबर-1 ऑलराउंडर
जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक ऑल-राउंडर की रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है। त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है।
टेस्ट में गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की बड़ी छलांग
टेस्ट रैंकिंग में भी हलचल जारी है। इंग्लैंड के ओली पोप अब 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम अब 15वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब टेस्ट गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। ऑलराउंडर सूची में बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं।
रोहित शर्मा को मिला एक और सम्मान
आईसीसी ने आगामी T20 विश्व कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। रोहित अब तक नौ टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2024 में टीम इंडिया को खिताब भी दिलाया था। टी20 विश्व कप के 47 मैचों में 1220 रन बनाने वाले रोहित का यह नया रोल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …