शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:35:56 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / राहुल गांधी की यात्रा में तिरंगे के अपमान का लगा आरोप

राहुल गांधी की यात्रा में तिरंगे के अपमान का लगा आरोप

Follow us on:

पटना. सुपौल से तिरंगा झंडे के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सत्यता और समय की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह घटना निकाले गए वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वाहन से खींचे जा रहे झंडे के साथ तिरंगा भी नीचे सड़क पर गिर गया और इस दौरान एक शख्स उस पर पैर रखता दिखाई दिया.

इस वीडियो के सामने आते ही NDA कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने इस घटना को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोहिया चौक पर हुई थी. उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की.

मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी संज्ञान लिया और तिरंगा झंडे के अपमान को गंभीर मानते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सदर पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. NDA कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज किया जाएगा. वहीं भाजपा युवा मोर्चा और जदयू युवा मोर्चा ने भी मिलकर विरोध दर्ज कराया और इस घटना को देश का अपमान बताया. पुलिस जांच में जुट गई है और दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …