गुरुवार, जनवरी 08 2026 | 10:40:34 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / रूस ने यूक्रेन पर दागे 629 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, 14 की मौत

रूस ने यूक्रेन पर दागे 629 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, 14 की मौत

Follow us on:

मास्को. जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन जंग के खत्म होने की उम्मीद कर रही है, तब मॉस्को ने अपने हमलों को और तेज कर दिया है. यूक्रेन की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 629 ड्रोन और मिसाइलें दागीं हैं, जो तीन साल से अधिक वक्त से जारी युद्ध में दूसरा सबसे बड़ा हवाई हमला है. रूस के इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं जिसमें से 3 बच्चे हैं. यूक्रेन की वायु सेना ने सोशल मीडिया पर कहा कि मॉस्को ने एक रात में 598 ड्रोन और 31 मिसाइलें लॉन्च की हैं. इनमें से दो हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलें और नौ बैलिस्टिक मिसाइलें थीं, जिनकी गति को रोकना मुश्किल है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अब तक, रूसी हमले में 14 लोगों के मारे जाने की जानकारी है, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. नागरिकों की भयावह और जानबूझकर की गई हत्या है. रूसी युद्ध समाप्त करने का विकल्प नहीं चुन रहे हैं, केवल नए हमले कर रहे हैं. कीव में रात भर में दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं: आवासीय घर, कार्यालय केंद्र, नागरिक उद्यम (सबको निशाना बनाया गया.) इनमें वह इमारत भी शामिल है जहां यूक्रेन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल स्थित है…”

उन्होंने आगे लिखा, “अब यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया मजबूती से प्रतिक्रिया दे. रूस को इस युद्ध को रोकना होगा जो उसने शुरू किया था और जारी है. युद्धविराम को ठुकराने और वार्ता से बाहर निकलने की लगातार रूसी कोशिशों के लिए नए कड़े प्रतिबंधों की जरूरत है. केवल यही काम कर सकता है. रूसी केवल ताकत और दबाव को समझते हैं. प्रत्येक हमले के लिए, मास्को को परिणाम महसूस करना होगा.”

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …