तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को क्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण कई पर्यटक ज़मीन से लगभग 120 फीट ऊपर लटक गए। पर्यटक डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक फंसे रहे। बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित नीचे लाने के प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि, ये घटना मुन्नार के पास हुई, जहां एक साहसिक पर्यटन पहल के तहत क्रेन से चलने वाला एक डाइनिंग प्लेटफॉर्म आगंतुकों को हवाई भोजन का अनुभव प्रदान करता है। कुछ ही महीने पहले शुरू की गई इस प्रणाली में एक साथ 16 लोग बैठ सकते हैं, और लगभग आधे घंटे तक घाटी से ऊपर उठकर मनोरम दृश्यों के साथ भोजन कर सकते हैं। कथित तौर पर क्रेन के फ्यूज से जुड़ी एक यांत्रिक खराबी के कारण प्लेटफॉर्म को नीचे नहीं उतारा जा सका।
मुन्नार से तैनात अग्निशमन और सुरक्षाकर्मी फिलहाल वैकल्पिक तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिनमें रस्सियों का इस्तेमाल करके लोगों को नीचे उतारना भी शामिल है। बचाव कार्य जारी है तथा इंजीनियर सिस्टम को बहाल करने तथा सभी फंसे हुए पर्यटकों और कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।
साभार : इंडिया टीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


