पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी भाजपा पहले से ही जोरों पर लगा चुकी है. चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुईं, लेकिन पार्टी ने चुनावी रणनीति मजबूत करने के लिए पहले कदम उठा लिए हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने राज्य के लिए मेनिफेस्टो कमेटी और 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया है. बिहार के लिए पार्टी ने 13 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी बना दी है.
इस टीम का काम आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की नीतियां, घोषणाएं और विजन तैयार करना होगा. पार्टी का कहना है कि यह कमेटी बिहार के लोगों की जरूरतों और स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर एक ठोस रोडमैप बनाएगी.
मेनिफेस्टो कमेटी में कौन कौन नेता हैं शामिल:
प्रेम कुमार — वरिष्ठ भाजपा नेता; बिहार सरकार में सहकारिता विभाग से जुड़े रहे/मंत्री रहे। लंबे समय से चुनावी राजनीति में सक्रिय; कई बार विधायक रहे.
मनन मिश्रा — वरिष्ठ वकील व भाजपा का राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर नामी नेता; वर्तमान में राज्यसभा सदस्य.
डॉ. भीम सिंह — भाजपा के वरिष्ठ नेता; राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर सक्रिय; अभी राज्यसभा सदस्य हैं.
ऋतुराज सिन्हा — पार्टी के संगठन/राष्ट्रीय मंत्री स्तरीय पद पर जुड़े हुए हैं.
निवेदिता सिंह — बिहार विधान परिषद की सदस्य.
देवेश कुमार — भाजपा के विधान पार्षद (MLC) व पार्टी में सक्रिय.
सुरेश रुंगटा — व्यवसायी/उद्यमी और भाजपा में संगठनिक पदं. उन्हें मेनिफेस्टो कमेटी का संयोजक भी बनाया गया. बिजनेस-बैकग्राउंड के कारण वे चुनाव-लड़ाई के बजाय संगठन/समितियों में सक्रिय दिखते हैं.
गुरु प्रकाश पासवान — भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता/स्पोक्सपर्सन या संगठनिक पद पर रहे हैं; पार्टी के सार्वजनिक प्रतिनिधि व वक्ता के रूप में सक्रिय.
अमृता भूषण — प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी (प्रदेश उपाध्यक्ष/पार्टी अधिकारियों में सूचीबद्ध).
संतोष पाठक — बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष हैं.
अजीत चौधरी. पार्टी के OBC/समाज विशेष मोर्चे या अन्य संगठनिक पदों से जुड़े हैं.
सीता सिन्हा — पटना-स्तरीय पार्टी महिला मोर्चा/नागरिक पदों पर सक्रिय; पूर्व पार्षद/महिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं.
सुनील राम — प्रदेश पार्टी स्तर पर सक्रिय
45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति
चुनाव प्रचार की तैयारियों के लिए भाजपा ने एक 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति भी घोषित की है. इस समिति में केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. इस समिति का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे. भाजपा ने बताया है कि समिति का गठन करते समय सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान रखा गया है.
इस समिति का मुख्य कर्तव्य प्रचार अभियान की रणनीति बनाना और उसे बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से लागू कराना है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से आने वाले बड़े नेताओं के बिहार दौरे और प्रचार का समन्वय भी यही समिति करेगी. पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि चुनाव में उसका मुख्य फोकस विकास और सुशासन रहेगा और लक्ष्य एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


