शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 04:20:43 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / फ्री वाई-फाई का प्रयोग करते ही महिलाओं के प्राइवेट वीडियो हो जाते थे चोरी, कई ठगी के भी मामले आये सामने

फ्री वाई-फाई का प्रयोग करते ही महिलाओं के प्राइवेट वीडियो हो जाते थे चोरी, कई ठगी के भी मामले आये सामने

Follow us on:

कैनबरा. अक्सर लोग एयरपोर्ट, कैफे या मार्केट में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लोगों के लिए फ्री का इंटरनेट जी का जंजाल बन गया। इससे ना सिर्फ लोगों के साथ ठगी हुई, बल्कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो भी चुरा लिए गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक 44 साल के व्यक्ति को कई एयरपोर्ट पर फर्जी वाई-फाई नेटवर्क बनाने के जुर्म में सजा हुई है। उसने न सिर्फ लोगों को ठगा बल्कि महिलाओं के निजी अकाउंट हैक करके उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो चुराए थे। यह मामला पिछले साल अप्रैल में सामने आया था। अब इस अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को सात साल चार महीने की जेल हुई है।

फर्जी वाई-फाई कैसे बनाता था

नाइन न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि आरोपी एक छोटा-सा डिवाइस इस्तेमाल करता था जिसका नाम है ‘वाई-फाई पाइनऐपल’। यह डिवाइस पर्थ, मेलबर्न और एडिलेड एयरपोर्ट पर और घरेलू उड़ानों में काम करता था। जब कोई यात्री अपना फोन या लैपटॉप एयरपोर्ट के असली वाई-फाई से जोड़ने की कोशिश करता था तो यह डिवाइस तुरंत उसी नाम का फर्जी नेटवर्क बना देता था। फोन अपने आप उस फर्जी नेटवर्क से जुड़ जाता था क्योंकि नाम बिल्कुल एक जैसा होता था।

लोगों से जानकारी कैसे चुराता था

फर्जी नेटवर्क से जुड़ते ही लोगों के सामने एक वेबपेज खुलता था। उसमें ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन करने को कहा जाता था। जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी जानकारी डालता था, वह सीधे आरोपी के डिवाइस में चली जाती थी। इस तरह उसने बहुत से लोगों का डाटा चुराया।

महिलाओं के अकाउंट हैक किए

चुराई हुई जानकारी से आरोपी महिलाओं के फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे अकाउंट में घुस जाता था। वहां से वह निजी चैट पढ़ता था और प्राइवेट तस्वीरें-वीडियो डाउनलोड कर लेता था। पुलिस को उसके डिवाइस में हजारों ऐसी निजी फोटो और वीडियो मिले।

पुलिस को कैसे पता चला?

अप्रैल 2024 में एक घरेलू फ्लाइट में क्रू मेंबर्स को एक संदिग्ध वाई-फाई नेटवर्क दिखा जो एयरलाइन के असली नेटवर्क जैसा लग रहा था। उन्होंने एयरलाइन को बताया। एयरलाइन ने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस (AFP) को सूचना दी। जब आरोपी पर्थ एयरपोर्ट पर उतरा तो उसका सामान चेक किया गया। उसके बैग से वाई-फाई पाइनऐपल, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुए।

फाइलें डिलीट करने की कोशिश की

पुलिस ने पर्थ के पाल्मायरा इलाके में उसके घर पर छापा मारा। वहां से बहुत सारे सबूत मिले। फोरेंसिक जांच में हजारों निजी तस्वीरें-वीडियो, लोगों के लॉगिन पासवर्ड और फर्जी वेबपेज के रिकॉर्ड मिले। छापे के अगले दिन उसने अपने क्लाउड स्टोरेज से 1752 फाइलें डिलीट करने की कोशिश की और फोन के डेटा को साफ करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

जांच को चकमा देने की कोशिश

उसी महीने उसने अपने ऑफिस के लैपटॉप को हैक करके अपने मालिक और पुलिस के बीच होने वाली गोपनीय मीटिंग देखने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को यह भी पता चल गया। AFP की कमांडर रेनी कोली ने कहा कि साइबर अपराध पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती। उन्होंने लोगों से कहा कि पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय बहुत सावधान रहें। अगर कोई नेटवर्क आपसे ईमेल या सोशल मीडिया लॉगिन मांगे तो उसे बिल्कुल न जोड़ें।

सुरक्षित रहने के लिए ये आसान तरीके अपनाएं

  • पब्लिक जगहों पर अच्छा VPN इस्तेमाल करें।
  • फाइल शेयरिंग बंद रखें।
  • पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या कोई जरूरी काम न करें।
  • नेटवर्क छोड़ने के बाद ‘फॉरगेट नेटवर्क’ कर दें।
  • भीड़ वाली जगहों पर फोन का वाई-फाई ऑटोमैटिकली बंद रखें।​

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य

Your Excellency, My Friend, राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के delegates, मीडिया के साथियों, नमस्कार! “दोबरी …