शनिवार, जनवरी 17 2026 | 06:02:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं से ‘ISIS’ जैसी कट्टरपंथी ताकत बनाने का किया आह्वान

यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं से ‘ISIS’ जैसी कट्टरपंथी ताकत बनाने का किया आह्वान

Follow us on:

गाजियाबाद. अपने भड़काऊ भाषणों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर बड़े विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हालिया वीडियो में नरसिंहानंद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “हिंदुओं को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए ISIS (इस्लामिक स्टेट) जैसा संगठन बनाने की आवश्यकता है।”

बयान के मुख्य अंश

वीडियो में नरसिंहानंद ने दावा किया कि हिंदू समाज वर्तमान में बड़े संकट से गुजर रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि जब तक हिंदुओं के पास अपनी एक ‘कट्टरपंथी’ और ‘समर्पित’ सेना नहीं होगी, जो वैसी ही विचारधारा पर काम करे जैसे वैश्विक आतंकी संगठन करते हैं, तब तक वे सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्होंने हिंदुओं से संसाधनों को जुटाने और इस दिशा में काम करने की अपील की।

पुरानी विवादों की पृष्ठभूमि

यह पहली बार नहीं है जब नरसिंहानंद ने इस तरह की टिप्पणी की है। इससे पहले भी उन पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण (Hate Speech) देने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वे हरिद्वार धर्म संसद मामले में जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुनर्निर्मित माधव भवन में स्वाध्याय और शोध की व्यवस्था होगी – डॉ. कृष्णगोपाल जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष