गुरुवार, जनवरी 15 2026 | 12:19:18 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 1938 रुपये और चांदी वायदा में 7451 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल वायदा 60 रुपये लुढ़का

सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 1938 रुपये और चांदी वायदा में 7451 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल वायदा 60 रुपये लुढ़का

Follow us on:

कमोडिटी वायदाओं में 424570 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 1722772 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ साप्ताहिक टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 322621 करोड़ रुपये का हुआ साप्ताहिक कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 35806 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 2 से 8 जनवरी के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 2147430.67 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 424570.72 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 1722772.95 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का जनवरी वायदा 35806 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 37243.19 करोड़ रुपये का हुआ।

आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 322621.46 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 136999 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 139149 रुपये के उच्च और 135504 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 135804 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 1938 रुपये या 1.43 फीसदी की तेजी के संग 137742 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा सप्ताह के अंत में 730 रुपये या 0.65 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 112666 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 110 रुपये या 0.79 फीसदी की तेजी के संग सप्ताह के अंत में 14054 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 136143 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 139070 रुपये के उच्च और 135525 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 1912 रुपये या 1.41 फीसदी की मजबूती के साथ 137683 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। गोल्ड-टेन जनवरी वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह के आरंभ में 137141 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 139950 रुपये के उच्च और 136540 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 136697 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 1578 रुपये या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 138275 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।

चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 239041 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 259692 रुपये के ऑल टाइम हाई और नीचे में 235000 रुपये पर पहुंचकर, 235873 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 7451 रुपये या 3.16 फीसदी बढ़कर 243324 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 7989 रुपये या 3.36 फीसदी की तेजी के संग 245987 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 8017 रुपये या 3.37 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट सप्ताह के अंत में 246027 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

मेटल वर्ग में 55769.40 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा सप्ताह के अंत में 22.3 रुपये या 1.73 फीसदी औंधकर 1270.2 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 70 पैसे या 0.23 फीसदी की नरमी के साथ 307.35 रुपये प्रति किलो सप्ताह के अंत में बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा सप्ताह के अंत में 11.55 रुपये या 3.88 फीसदी बढ़कर 308.85 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि सीसा जनवरी वायदा 8.2 रुपये या 4.49 फीसदी बढ़कर 190.95 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 46144.71 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा 5211 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 5317 रुपये और नीचे में 5035 रुपये पर पहुंचकर, सप्ताह के अंत में 60 रुपये या 1.15 फीसदी गिरकर 5163 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 60 रुपये या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ सप्ताह के अंत में 5163 रुपये प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 328.1 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 334.7 रुपये और नीचे में 301.9 रुपये पर पहुंचकर, 329.5 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 22.8 रुपये या 6.92 फीसदी गिरकर 306.7 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा सप्ताह के अंत में 23.1 रुपये या 7 फीसदी लुढ़ककर 306.7 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा 1009.9 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के अंत में 9.5 रुपये या 0.94 फीसदी औंधकर 998.6 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 128235.13 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 194386.33 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 46516.84 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 4289.98 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 842.09 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 3888.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 9046.15 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 37017.42 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 30.22 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 2.78 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

सप्ताह के अंत में ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 14918 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 49423 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 11640 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 178850 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 22113 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 12439 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 27478 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 56165 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 13566 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 27591 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 35321 पॉइंट पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 36900 के उच्च और 35001 के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 955 पॉइंट बढ़कर 35806 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

Credit : Naimish Trivedi

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शेयर बाजार में हाहाकार: आज क्यों गिरा बाजार? जानें सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े कारण

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार के लिए 13 जनवरी 2026 का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती …