मंगलवार, जनवरी 13 2026 | 10:32:56 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ब्रिक्स 2026: भारत ने संभाली कमान, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लॉन्च किया नया लोगो और थीम

ब्रिक्स 2026: भारत ने संभाली कमान, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लॉन्च किया नया लोगो और थीम

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत ने आधिकारिक तौर पर वर्ष 2026 के लिए ब्रिक्स (BRICS) की अध्यक्षता संभाल ली है। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी, 2026 को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में BRICS 2026 का आधिकारिक लोगो (Logo), वेबसाइट और थीम लॉन्च की। भारत ने ऐसे समय में ब्रिक्स की कमान संभाली है जब यह समूह अपने विस्तार के बाद एक नई वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अनुसार, भारत की अध्यक्षता “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के “मानवता-प्रथम” (Humanity First) दृष्टिकोण से प्रेरित होगी।

1. नया लोगो: परंपरा और आधुनिकता का संगम

भारत द्वारा लॉन्च किया गया नया लोगो भारतीय संस्कृति और वैश्विक एकता का प्रतीक है:

  • कमल का प्रतीक: लोगो का मुख्य आकार भारत के राष्ट्रीय पुष्प ‘कमल’ से प्रेरित है, जो समृद्धि, विरासत और लचीलेपन (Resilience) को दर्शाता है।

  • नमस्ते की मुद्रा: लोगो के केंद्र में ‘नमस्ते’ की मुद्रा है, जो सम्मान, स्वागत और सामंजस्यपूर्ण सहयोग का संदेश देती है।

  • विविध रंग: कमल की पंखुड़ियों में ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों के झंडों के रंगों को शामिल किया गया है। यह “विविधता में एकता” और साझा उद्देश्य के लिए सामूहिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।

2. आधिकारिक थीम (विषय)

भारत की अध्यक्षता के लिए जो थीम चुनी गई है, वह भविष्य की चुनौतियों से निपटने का एक स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करती है:

“लचीलेपन, नवाचार, सहयोग और सतत विकास के लिए निर्माण”

(Building for Resilience, Innovation, Cooperation and Sustainability)

यह थीम बताती है कि भारत का ध्यान केवल आर्थिक विकास पर ही नहीं, बल्कि एक ऐसी वैश्विक व्यवस्था बनाने पर है जो संकटों को झेलने में सक्षम हो और नवाचार के माध्यम से समावेशी विकास सुनिश्चित करे।

3. भारत की प्राथमिकताएं और तीन मुख्य स्तंभ

विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की अध्यक्षता तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित होगी:

  • राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग: वैश्विक शासन में सुधार और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर जोर।

  • आर्थिक और वित्तीय साझेदारी: डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देना।

  • सांस्कृतिक और जन-केंद्रित आदान-प्रदान: सदस्य देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना।

4. डिजिटल प्लेटफॉर्म: brics2026.gov.in

विदेश मंत्री ने आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की, जो पूरे वर्ष होने वाली बैठकों, पहलों और परिणामों के लिए एक केंद्रीय सूचना केंद्र के रूप में कार्य करेगी। यह पारदर्शिता और वैश्विक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल हब होगा।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ट्रंप का ‘टैरिफ बम’: ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर लगेगा 25% दंड शुल्क; अमेरिकी नागरिकों को ईरान छोड़ने का निर्देश

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार और कूटनीति में एक बड़ा हड़कंप मचा …