शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 03:50:08 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / ठंड में कान दर्द और कब्ज से हैं परेशान? आजमाएं ये प्रभावी योगासन और घरेलू नुस्खे

ठंड में कान दर्द और कब्ज से हैं परेशान? आजमाएं ये प्रभावी योगासन और घरेलू नुस्खे

Follow us on:

उत्तर भारत समेत पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में तापमान में गिरावट के साथ ही हमारी जीवनशैली और खान-पान भी बदल जाता है। सर्दियों में दो समस्याएं सबसे आम हैं— कान में अचानक उठा तेज दर्द और पाचन तंत्र का सुस्त पड़ जाना। आज के इस विशेष लेख में हम जानेंगे कि कैसे योग और रसोई में मौजूद मसालों की मदद से आप इन समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

1. सर्दियों में कान का दर्द: कारण और घरेलू उपचार

सर्द हवाओं के सीधे संपर्क में आने से कान की नसों में संकुचन होता है, जिससे दर्द और संक्रमण (Otitis) का खतरा बढ़ जाता है।

घरेलू उपाय:

  • सरसों तेल और लहसुन: यह सबसे प्रभावी उपाय है। 2 चम्मच सरसों के तेल में लहसुन की 2 कलियां जला लें। जब तेल गुनगुना रह जाए, तो इसकी 1-2 बूंदें कान में डालें। लहसुन के एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण को खत्म करते हैं।

  • अदरक का रस: अदरक के ताजे रस की एक बूंद कान के बाहर चारों ओर लगाने से सूजन कम होती है। (ध्यान रहे, कान के अंदर सीधे रस डालने से बचें)।

  • जैतून का तेल (Olive Oil): यदि कान में खुश्की की वजह से दर्द है, तो हल्का गर्म जैतून का तेल लुब्रिकेंट का काम करता है।

2. सुस्त पाचन और कब्ज का समाधान

सर्दियों में हमारा ‘मेटाबॉलिज्म’ धीमा हो जाता है और शारीरिक सक्रियता कम होने से गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या बढ़ जाती है।

घरेलू उपाय:

  • अजवाइन और काला नमक: गुनगुने पानी के साथ अजवाइन और चुटकी भर काला नमक लेने से गैस में तुरंत राहत मिलती है।

  • अदरक और नींबू की चाय: भोजन के बाद अदरक के छोटे टुकड़े पर नींबू निचोड़कर खाने से जठराग्नि (Digestive fire) प्रदीप्त होती है।

  • तांबा और गुनगुना पानी: सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना पाचन तंत्र की सफाई के लिए रामबाण है।

3. रामबाण योगासन: ठंड की बीमारियों के लिए

योग न केवल शरीर को गर्म रखता है, बल्कि आंतरिक अंगों की मालिश भी करता है।

पाचन के लिए:

  1. वज्रासन: यह इकलौता आसन है जो भोजन के तुरंत बाद किया जा सकता है। यह रक्त संचार को पेट की ओर बढ़ाता है।

  2. पवनमुक्तासन: पेट की गैस और भारीपन को दूर करने के लिए यह सबसे बेहतरीन आसन है।

  3. धनुरासन: यह पेट की मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है और कब्ज से राहत देता है।

कान और नसों की मजबूती के लिए:

  1. कर्णपीड़ासन: यह विशेष रूप से कान की समस्याओं और सुनने की क्षमता में सुधार के लिए जाना जाता है।

  2. भ्रामरी प्राणायाम: कान में गूंजने वाली ध्वनि (Tinnitus) और ठंड के कारण होने वाले तनाव को कम करने के लिए भ्रामरी का अभ्यास प्रतिदिन 5-10 बार करें।

4. बचाव के लिए जरूरी सावधानियां

  • कान ढककर रखें: बाहर निकलते समय मफलर या टोपी का प्रयोग करें। ठंडी हवा सीधे कान में न जाने दें।

  • फाइबर युक्त भोजन: ठंड में तली-भुनी चीजों के बजाय बथुआ, मेथी और पालक जैसी फाइबर वाली सब्जियां खाएं।

  • हाइड्रेशन: प्यास कम लगने के बावजूद पानी का पर्याप्त सेवन करें, ताकि पाचन सुचारू रहे।

नोट : विशेषज्ञों की सलाह को ही अंतिम मानें 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भारतीय सेना के प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड।

गणतंत्र दिवस 2026: कर्तव्य पथ पर ‘मूक योद्धा’ पशु दस्ता और ‘नारी शक्ति’ की दिखेगी भव्य झलक

नई दिल्ली. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) की गूँज दिल्ली के कर्तव्य …