मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 07:05:35 PM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / बीजापुर में लाल आतंक पर प्रहार: 2 दिन की मुठभेड़ में कुख्यात दिलीप बेड़जा सहित 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर में लाल आतंक पर प्रहार: 2 दिन की मुठभेड़ में कुख्यात दिलीप बेड़जा सहित 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Follow us on:

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नए साल के पहले बड़े ऑपरेशन में नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। शनिवार सुबह शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार देर शाम तक चली, जिसमें जवानों ने अब तक 6 माओवादियों को ढेर कर दिया है।

ऑपरेशन का विवरण:

पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र यादव के अनुसार, खुफिया जानकारी मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सदस्य जंगलों में छिपे हुए हैं। इसके बाद DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने मट्टीमरका के जंगलों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

बीजापुर एनकाउंटर: मुख्य बिंदु

  • कुल मारे गए नक्सली : अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

  • बड़ी सफलता: मारे गए नक्सलियों में कुख्यात नक्सली लीडर दिलीप बेड़जा (DVCM) भी शामिल है, जो नेशनल पार्क एरिया कमेटी का प्रमुख था। उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

  • शामिल बल: DRG (जिला रिजर्व गार्ड), STF (विशेष कार्य बल) और CRPF की एलीट यूनिट CoBRA के जवानों ने इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।

  • हथियारों की बरामदगी: मौके से 2 AK-47, एक INSAS राइफल, एक कार्बाइन और .303 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

  • स्थान: बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित इंद्रावती नेशनल पार्क का दुर्गम जंगली इलाका।

इनकी हुई पहचान:

मारे गए नक्सलियों में से 4 की पहचान हो चुकी है:

  1. दिलीप बेड़जा (DVCM): 8 लाख का इनामी।

  2. माड़वी कोसा (ACM): 5 लाख का इनामी।

  3. लक्खी मड़काम (ACM): 5 लाख का इनामी।

  4. राधा मेट्टा (पार्टी सदस्य): 2 लाख की इनामी।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है। केंद्र सरकार के ‘नक्सल मुक्त भारत 2026’ के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिलासपुर: न्यू ईयर भोज की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास, पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नए साल के स्वागत के बहाने आयोजित एक ‘प्रार्थना सभा’ …