रविवार, फ़रवरी 01 2026 | 03:07:11 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / जहाँ दिल आज भी रहता है: सोनी सब के एक्टर्स ने अपने होमटाउन, खाने और त्यौहारों की यादों के बारे में बताया

जहाँ दिल आज भी रहता है: सोनी सब के एक्टर्स ने अपने होमटाउन, खाने और त्यौहारों की यादों के बारे में बताया

Follow us on:

मुंबई, जनवरी, 2026: एक नए शहर में रहने का मतलब अक्सर सपनों का पीछा करना, लंबी शूटिंग और बिजी शेड्यूल होता है, लेकिन घर यादों और जानी-पहचानी चीजों के जरिए वापस बुला ही लेता है। सोनी सब के एक्टर्स ऋषि सक्सेना, दीक्षा जोशी, श्रेनु पारिख, पूजा कतुरडे और रजत वर्मा ने अपने होमटाउन के बारे में बात की, बचपन की कहानियाँ, पारिवारिक परंपराएँ, त्यौहारों के रीति-रिवाज और उन पलों को शेयर किया, जो वे दूर रहते हुए भी अपने साथ रखते हैं। ये यादें उनके लिए इमोशनल सहारा बनी रहती हैं, उन्हें याद दिलाती हैं कि जिंदगी उन्हें कितनी भी दूर ले जाए, घर कभी ज्यादा दूर नहीं होता।

इत्ती सी खुशी में संजय का रोल निभाने वाले ऋषि सक्सेना बताते हैं, “जोधपुर वह जगह है, जिसने मुझे बनाया है। आज भी, जब मैं दूसरे शहर में काम कर रहा होता हूँ, तो मेरा मन अक्सर उन नीली गलियों में चला जाता है जहाँ मैं बड़ा हुआ। मुझे सबसे ज्यादा छोटी-छोटी चीज़ें याद आती हैं… शाम को ताज़े मिर्ची वड़े की खुशबू, मेरी माँ की दाल-बाटी का स्वाद, और जिंदगी की वह शांत, सुकून देने वाली रफ़्तार जो जोधपुर आपको स्वाभाविक रूप से सिखाता है। ये वो चीजें हैं जिन्हें मैं सबसे ज्यादा मिस करता हूँ। आज भी, जब भी मैं वापस जाता हूँ, तो मैं उन जगहों पर जरूर जाता हूँ जो मेरे बचपन में मेरे लिए मायने रखती थीं। यह मुझे जमीन से जोड़े रखता है। यह मुझे याद दिलाता है कि दुनिया के बड़ा और बिजी होने से पहले मैं कैसा था। दूर रहने से मैंने जोधपुर की और भी ज्यादा कद्र करना सीखा है। काम मुझे कहीं भी ले जाए, मेरा एक हिस्सा हमेशा उन गलियों में चलता रहता है।”

गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती का रोल निभाने वाली श्रेनु पारिख ने बताया, “सांस्कृतिक केंद्र है और आज मैं जो भी हूँ, वह बड़ौदा की ही देन है। मैंने यहाँ अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया; मेरा अभिनय, नृत्य, गायन और यहाँ तक कि मॉडलिंग का सफ़र भी यहीं से शुरू हुआ। इस शहर ने मुझे मेरी सबसे प्यारी यादें दी हैं, विशेषकर नवरात्रि की। काम मुझे कहीं भी ले गया हो, मैं हमेशा घर लौटकर गरबा खेलने आता था। दोस्तों के साथ नवलखी ग्राउंड पर रात 4 बजे तक नृत्य करना एक परंपरा थी, और रास्ते में पुरस्कार जीतना उन रातों को और भी खास बना देता था। मैं एक घनिष्ठ परिवार में बड़ा हुआ और हर बड़े भाई की तरह मैं अपने छोटे भाई शुभम के प्रति काफी सुरक्षात्मक था। त्योहार हमेशा एक साथ होने का प्रतीक थे। उत्तरायण का मतलब होता था मामा के घर पतंग उड़ाना, और साथ ही चक्की, उंधियू और जलेबियों से भरी थालियाँ। दिवाली नाना के घर बिताई जाती थी, जहाँ हम साधारण पलों का आनंद लेते और फाफड़ा, चोराफली और मठिया जैसे पारंपरिक नाश्तों का स्वाद चखते। ये यादें आज भी मेरे दिल के बेहद करीब हैं, यही मेरे लिए घर की परिभाषा हैं।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति का रोल निभाने वाली दीक्षा जोशी ने बताया, “अहमदाबाद में बड़े होने और सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई करने से मेरी संवेदनशीलता और दुनिया को देखने का मेरा नज़रिया बना। मुझे वहाँ का माहौल इतना पसंद आया कि मुझे कभी क्लास बंक करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई, यह एक ऐसी जगह थी जिसने जिज्ञासा और मेरे आस-पास के शहर के साथ गहरे जुड़ाव को बढ़ावा दिया। अहमदाबाद हमेशा से ही मुझे जीवंत और सुकून देने वाला लगा है। नवरात्रि की रातों के रंगों और एनर्जी से लेकर साबरमती रिवरफ्रंट की शांति और पोल्स के पुराने जमाने के आकर्षण तक, इस शहर की अपनी एक लय है। 2021 में, जब मैंने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें मैं हैंडपंप इस्तेमाल कर रही थी, तो मुझे यह देखकर हंसी आई कि यहाँ बड़े होने के मासूम पल बाद में मीम्स कैसे बन सकते हैं। बचपन की यादें, शहर की तरह ही, आपके साथ रहती हैं, जो गर्मी, संस्कृति और कहानियों से भरी होती हैं जो चुपचाप आपको वह बनाती हैं जो आप बनते हैं।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में प्रार्थना का रोल निभाने वाली पूजा कतुरडे ने शेयर किया, “पुणे से होने के नाते, मैं ठंडे महीनों का बेसब्री से इंतज़ार करती थी, खासकर पारंपरिक मराठी सर्दियों की मिठाइयों के लिए जो इस मौसम को इतना खास बनाती थीं। मेरी कुछ सबसे प्यारी यादें मेरी दादी की हैं जो घर पर प्यार से तिल-गुड़ के लड्डू बनाती थीं, ये साधारण पल आज भी मुझे गर्मी और सुकून देते हैं। सफलता की ओर मेरा सफर सच में कॉलेज में शुरू हुआ। इंस्टीट्यूट ने न सिर्फ मुझे टेक्निकल ज्ञान दिया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास, अनुशासन और कम्युनिकेशन स्किल्स को भी निखारा, ये गुण आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरा साथ दे रहे हैं। त्योहारों और खाने ने हमेशा शहर के साथ मेरे जुड़ाव को परिभाषित किया है। गणेश चतुर्थी के दौरान दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर जाना और मिसल पाव की प्लेट का आनंद लेना ऐसे अनुभव हैं जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।”

इत्ती सी खुशी, गणेश कार्तिकेय और पुष्पा इम्पॉसिबल देखने के लिए ट्यून इन करें, सिर्फ सोनी सब पर

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

“दर्शक स्क्रीन पर जो देखते हैं, हम ऑफ-स्क्रीन भी बिल्कुल वैसे ही हैं, एक बड़े, खुशहाल परिवार की तरह”: पूजा कतुरडे, पुष्पा इम्पॉसिबल, सोनी सब

मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब का पुष्पा इम्पॉसिबल अपनी प्रेरणादायक कहानी और आम ज़िंदगी से …