शुक्रवार, जनवरी 16 2026 | 01:33:04 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / रूस का लूना-25 भारत के चंद्रयान से पहले पहुंचेगा चन्द्रमा पर

रूस का लूना-25 भारत के चंद्रयान से पहले पहुंचेगा चन्द्रमा पर

Follow us on:

मास्को. भारत ने अपना मिशन चंद्रयान-3 पिछले महीने लॉन्‍च किया. अब रूस भी अपने यान को चांद पर भेजने की तैयारी में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट में रूसी अधिकारियों ने दावा किया है वो अपना मिशन 11 अगस्‍त को लॉन्‍च करेंगे और चांद तक पहुंचने के लिए मिशन लूना-25 का आगाज होगा. हालांकि, रूस का यह पहला मून मिशन नहीं है. रूस इससे पहले 1976 में लूना-24 को लॉन्‍च कर चुका है. चंद्रयान-3 14 जुलाई को लॉन्‍च किया गया था, लेकिन अब चर्चा है कि रूस का लूना-25 चांद पर चंद्रयान-3 से पहले पहुंचेगा.

5 दिन में पहुंचेगा रूसी लूना-25: 14 जुलाई को लॉन्‍च हुआ इसरो का चंद्रयान-3 23 अगस्त को चांद पर पहुंचेगा. रूस में लूना-25 की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है और यह चंद्रयान-3 से पहले चांद पर लैंड कर सकता है. इसे चांद के साउथ पोल पर लैंड कराया जाएगा. कहा जा रहा है इस पोल पर पानी मिलने की संभावना ज्‍यादा है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के मुताबिक, लूना-25 की लॉन्चिंग रूस के वोस्तोचन कोस्मोड्रोम से होगी, जो मॉस्को से 5,550 किमी की दूरी पर स्थित है. यह मात्र 5 दिन के अंदर ही चांद पर पहुंच जाएगा.

इसलिए जल्‍दी पहुंचेगा लूना-25: रूसी स्‍पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस का कहना है, लूना को लॉन्‍च करने के लिए सोयुज-2 फ्रिगेट बूस्टर का इस्‍तेमाल किया जाएगा. यह मिशन की खूबी है. लॉन्‍च‍िंग के बाद लूना-25 मात्र 5 दिन में ही चांद पर लैंड करेगा. करीब 5 दिन तक ऑर्बिट में बिताने के बाद यह चांद पर उतरेगा. इसके उतरने का समय लगभग वही हो सकता है जो भारतीय चंद्रयान-3 का है.

क्‍या है मिशन का मकसद: रूसी मिशन का मकसद सॉफ्ट लैंडिंग कराने के लिए तकनीक को विकसित करना है. चांद की अंदरूनी संरचना कैसी है, इसे समझना है. इसके साथ ही वहां पर पानी और दूसरी चीजों की खोज करना इसके लक्ष्‍य का हिस्‍सा है. रूसी एजेंसी को उम्‍मीद है कि लूना-25 का लैंडर चांद की सतह पर एक साल तक काम करेगा.

कितना सफल रहा था लूना-24: रूसी एजेंसी ने अपने पिछले मिशन लूना-24 को 1976 में लॉन्‍च किया था. वह चांद से 170 ग्राम मिट्टी के नमूने लेकर लौटा था. पिछले मिशन से कई नई बातें पता चली थी, जिसे ध्‍यान में रखते हुए अब लूना-25 को भेजा जा रहा है. रूसी अंतरिक्ष विज्ञानी व्लादिमीर सर्डिन का दावा है कि इसकी सफलता की उम्‍मीद 50 फीसदी है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान एयरस्पेस बंद: एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित, यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

मुंबई. मध्य-पूर्व (West Asia) में युद्ध की आहट और ईरान के भीतर जारी विरोध प्रदर्शनों …