रविवार, नवंबर 24 2024 | 11:06:05 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कॉमेडियन भारती सिंह ने करवाया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन

कॉमेडियन भारती सिंह ने करवाया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन

Follow us on:

मुंबई. कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने अपने रीसेंट व्लॉग में बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अपने अस्पताल के बेड से शूट किया गया एक नया व्लॉग शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि पेट में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. पहले तो उसने यह मानकर इसे टाल दिया कि यह गैस्ट्रिक समस्या है लेकिन दर्द कम नहीं होने पर उसने अस्पताल जाने का फैसला किया. भारती ने कहा कि जांच में उनके गॉल ब्लैडर में पथरी का पता चला है और डॉक्टर अभी उनकी देखभाल कर रहे हैं. जहां दिन में भारती ने मोर्चा संभाले रखा वहीं रात में वह इन्सिक्योर हो गईं और सोचने लगीं कि यह सब कैसे हुआ. उन्हें अपने बेटे गोला की भी याद आई और वह रोने लगीं. उसने बताया कि वह उसे पूरे घर में ढूंढ रहा था और वह उसके लिए चिंतित थी. उसे उम्मीद थी कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा और वह अपने बेटे के साथ फिर से मिल जाएगी. वीडियो में हर्ष की झलक भी दिखाई गई जो परेशन दिख रहे थे.

टीवी इंडस्ट्री में टॉक्सिक वर्क कल्चर के बारे में खुलने के कुछ ही दिनों बाद भारती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपने पॉडकास्ट पर बोलते हुए हर्ष ने शेयर किया कि सेट पर उन्होंने स्टाफ को नींद की कमी के चलते बीमार पड़ते देखा है. भारती ने आगे कहा, “मैंने डेली सोप में लड़कियों को ड्रिप लगाकर काम करते हुए भी देखा है. उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं थी क्योंकि तब तक शॉट का टेलीकास्ट नहीं हुआ था.” हर्ष ने तब यह भी खुलासा किया कि कैसे डायरेक्टर कैमरे पर केवल उनके परफेक्ट शॉट की परवाह करते थे और उन्हें ‘जिंदगी और मौत के हालात’ से गुजरने वाले एक्टर्स की परवाह नहीं थी.

साभार : एनडीटीवी

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ …