शनिवार, नवंबर 23 2024 | 06:00:13 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / गुस्साए युवक के बदला लेने के लिए काटने से सांप की मौत

गुस्साए युवक के बदला लेने के लिए काटने से सांप की मौत

Follow us on:

पटना. आपने फिल्मों में नाग नागिन का बदला तो जरूर देखा होगा. लेकिन क्या हो जब कोई इंसान किसी सांप से बदला ले. जी हां, ये बिल्कुल सच है. ऐसा मामला सामने आया है बिहार के नवादा से. यहां रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम हो रहा है. मंगलवार को देर रात काम करके सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान सांप ने झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका निवासी संतोष लोहार को डस लिया. इस घटना के बाद संतोष ने सांप को पकड़ा और उसे तीन बार काटा, जिससे सांप की मौत हो गई.

संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका प्रचलित है कि अगर सांप काटे, तो उसे तीन बार काट लेना चाहिए. इससे सांप का विष असर नहीं करेगा. इसी अंधविश्वास को मानते हुए संतोष ने सांप को ही काट डाला. इससे सांप की मौत हो गई. साथियों ने फिर संतोष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद, बेस कैंप में मौजूद अन्य मजदूरों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा. तभी संतोष की जान बच गई. नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.

सांप काट ले तो क्या करें?

डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांप आपको कभी डस ले तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें. सूजन शुरू होने से पहले अंगूठियां और घड़ियां निकाल दें. यदि संभव हो तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें. सांप की पहचान करने से सांप के काटने के उपचार में मदद मिल सकती है. स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल न जाएं. क्योंकि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को चक्कर आ सकता है. वह बेहोश हो सकता है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …