इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पिशिन जिले में शनिवार को एक विस्फोट के बाद दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 13 लोग घायल हो गए. यह घटना सुरखाब चौक के पास मुख्य बाजार में हुई. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पुलिस अधिकारियों और चौकियों पर लगातार हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. विशेष रूप से, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2022 में सरकार के साथ एक युद्धविराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कसम खाने के बाद हमले बढ़ गए हैं.
पांच घायलों की हालत गंभीर
पिशिन सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक वकील शेरानी के अनुसार, विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 14 शुरू में घायल हो गए. अस्पताल के प्रबंध निदेशक अरबाब कामरान की सूची के मुताबिक घायलों में से 13 को क्वेटा ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई. इसमें पांच घायलों की हालत गंभीर है, दो को मामूली चोटें आई हैं और तीन का इलाज चल रहा है. इस सूची में कहा गया है कि दो पीड़ितों को ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.
मोटरसाइकिल में रखी थी विस्फोटक सामग्री
पिशिन सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मुजीबुर रहमान के अनुसार, दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है. थाना प्रभारी रहमान ने कहा कि जाहिर तौर पर, विस्फोटक सामग्री एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी. उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) और बम निरोधक दस्ता जांच के लिए सबूत इकट्ठा करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की निंदा
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट पिशिन डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के पास हुआ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि छोटे बच्चों पर हमला करने वाले कायर आतंकवादी इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं. उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें सजा देने का आह्वान किया.
सड़क किनारे हुए विस्फोट
यह हमला नोशकी जिले में सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो पैदल यात्रियों के घायल होने के कुछ दिनों बाद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब फ्रंटियर क्रॉप्स का काफिला वहां से गुजर रहा था. पिछले महीने, पिशिन में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुए विस्फोट में तीन सीटीडी अधिकारी और तीन पैदल यात्री घायल हो गए थे.
सीटीडी वाहन को निशाना
पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि हमला विभाग के कर्मियों को ले जा रहे सीटीडी वाहन को निशाना बनाकर किया गया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन इसी तरह की एक घटना में केच जिले के बुलेदा इलाके में फ्रंटियर कोर साउथ के त्वरित प्रतिक्रिया बल का एक सैनिक मारा गया और सात अन्य घायल हो गए.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं