गुरुवार, अक्तूबर 31 2024 | 10:57:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / एलुरु में पटाखों के थैले में धमाका होने से एक की मौत, लगभग आधा दर्जन घायल

एलुरु में पटाखों के थैले में धमाका होने से एक की मौत, लगभग आधा दर्जन घायल

Follow us on:

अमरावती. आंध्र प्रदेश के एलुरु पटाखों के बीच धमाका होने पर एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में छह अन्य घायल हो गए। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने सोशल मीडिया पर सामने आया है। पटाखों में हुए धमाके की जद में सड़क पर खड़े कुछ लोग भी आए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब छह अन्य घायल हो गए। धमाका उस वक्त पर हुआ जब सड़क पर खड़े कुछ लोगों के पास एक स्कूटी गुजरी। जैसे ही स्कूटी लोगों के पास से गुजरी तो वहां पर धमाका हो गया और भगदड़ मच गई। ये लोग सड़क के एक तरफ खड़े होकर कुछ बातचीत कर रहे थे।

कैसे क्या हुुआ?

सीसीटीवी में कैद इस घटना में की जांच में सामने आया है कि धमाका दिवाली के पटाखों में हुआ। यह धमाका स्कूटी पर बैठे युवक की पटाखों की थैली के गिरने पर हुआ। सामने आया है कि स्कूटी जैसे ही सड़क पर खड़े लोगों के पास से गुजरी, वैसे ही उसका गड्‌ढे की वजह से संतुलन बिगड़ गया। थैली के हाथ से छूटने पर उसमें मौजूद पटाखों में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में पास में खड़े लोग भी आ गए। जानकारी के अनुसार घटना में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गई। पहले इस घटना के सामने आने के बाद स्थिति साफ नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज सामने के बाद पता चला की दिवाली के पटाखों के फटने से धमाका हुआ। इसके बाद वहां धुएं का गुबार छा गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तेलंगाना में नवरात्र के पंडाल में तोड़फोड़ कर किया देवी दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त

हैदराबाद. हैदराबाद पर बड़ा मामला सामने आया है। हैदराबाद के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में कुछ शरारती …