सोमवार, नवंबर 18 2024 | 08:00:52 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. पिछले कई दिनों से फैंस इस मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. सेंसर बोर्ड से सर्फिफिकेट मिलने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह मूवी इस साल नहीं, बल्कि अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कंगना रनौत ने सोमवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘इमरजेंसी’ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘इमरजेंसी’ के पोस्टर में फिल्म की लीड स्टार कास्ट नजर आ रही है.

इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

एक्ट्रेस ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह पल जिसने भारत की नियति बदल दी. इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.’ यह फिल्म देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है.

विवादों में आ गई थी कंगना रनौत की फिल्म

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, कई सिख समूहों ने फिल्म के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाईं जिसके बाद यह विवादों में घिर गई. शिकायतों में आरोप लगाया गया कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म का दोबारा रिव्यू किया और लगभग 13 कट और कई बदलाव करने के सुझाए दिए. ‘इमरजेंसी’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है.

इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी कंगना रनौत

फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल की कहानी को बयां किया जाएगा. इसमें कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. खास बात ये है कि उन्होंने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है.

इमरजेंसी फिल्म की स्टार कास्ट

इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिल्म कंगुवा में अभिनेत्री दिशा पाटनी के एक सीन पर सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

मुंबई. कंगुवा फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या और दिशा पाटनी पर फिल्माया …