गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 06:52:44 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान का हुआ बलिदान

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान का हुआ बलिदान

Follow us on:

जम्मू. पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के कुछ ही दिन बाद, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार (24 अप्रैल) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, “डूडू-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है.” उन्होंने कहा कि मुठभेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुरुआती मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है.

कई आतंकियों को बनाया चूका है निशाना

माना जा रहा है कि ये आतंकी शायद उसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसे थे. 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक कपल की सतर्कता से इस ग्रुप को पहली बार देखा गया था. इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के पास सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. इसी तरह, 11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके के नैडगाम जंगलों में सेना की एक खास कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.

पहलगाम में आतंकियों ने किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की जान ले ली थी. यह हमला पूरे देश को हिला कर रख दिया और दुनिया भर में इसकी कड़ी निंदा हुई. अब उधमपुर में आतंकियों की मौजूदगी और मुठभेड़ से यह साफ हो रहा है कि घुसपैठ और आतंकी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और इनका दायरा भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल डूडू-बसंतगढ़ इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और हर स्तर पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. सरकार और सुरक्षाबलों की योजना अब आतंकियों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने पर केंद्रित है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू विश्वविद्यालय में “क्रिएटर्स’ समिट 2025” का आयोजन; डिजिटल पोस्टर-निर्माण एवं शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा

जम्मू. विश्व संवाद केंद्र, जम्मू-कश्मीर द्वारा शनिवार को कन्वेंशन हॉल, द बिजनेस स्कूल, जम्मू विश्वविद्यालय में …