सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 09:37:59 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारत को सौंप सकते हैं हाफिज सईद, मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं : बिलावल भुट्टो

भारत को सौंप सकते हैं हाफिज सईद, मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं : बिलावल भुट्टो

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो ने कहा कि बशर्ते भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे। बिलावल भुट्टो दरअसल अल जजीरा को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है, तो भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हो, तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

झूठ बोलने में उस्ताद है पाकिस्तान

सिर्फ बिलावल भुट्टो ही नहीं, बल्कि वहां की सरकार, सेना और यहां तक कि पूरा पाकिस्तान झूठ बोलने में कोताई नहीं करता। यही वजह है कि जब भारत ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान आतंकियों की संलिप्तता के 1000 से अधिक डोजियर सौंपे थे, तो उसने आतंकियों के खिलाफ मामूली कार्रवाई तक नहीं की थी। वहीं अब बिलावल भुट्टो इंटरव्यू में भारत के सहयोग की बात कर रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा करता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि पाकिस्तान किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा। इंटरव्यू के दौरान जब बिलावल से आतंकियों को पालने में पाकिस्तान के तन-मन-धन से समर्थन, आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों और आतंकवाद फैलाने के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सबूत पर सवाल पूछा गया, तो वह जवाब तक नहीं दे पाए।

मसूद अजहर पर भी बोले भुट्टो

  • बिलावल भुट्टो ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में हिरासत में है और वह आजाद नहीं घूम रहा है। वहीं मसूद अजहर पर बोले कि वह पाकिस्तान में नहीं है। उसके अफगान जिहाद के इतिहास को देखते हुए मुझे लगता है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है। भुट्टो ने कहा कि अगर भारत के पास मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने का कोई सबूत हो, तो उसकी जानकारी शेयर करें। हम उसे गिरफ्तार करेंगे।
  • बता दें कि मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 33 साल की सजा काट रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा दी गई है और वह अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करता रहता है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का समझौता हुआ फेल, थाईलैंड ने कंबोडिया पर फिर की एयरस्ट्राइक

बैंकॉक. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के हर बड़े मंच पर कई युद्ध को रोकने का …