नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उनकी लीडरशिप ने दुनिया भर में उन्हें नंबर वन पर ला दिया है। वे लेटेस्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में सबसे आगे हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट 6 से 12 नवंबर, 2025 तक इकट्ठा किए गए डेटा पर आधारित है।
मॉर्निंग कंसल्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रेटिंग देश के व्यस्कों के बीच किए गए सर्वे में पिछले सात दिनों सिंपल मूविंग एवरेज को दर्शाती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71 प्रतिशत है। उनके बाद दूसरे नंबर पर जापान के जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची हैं। साने ताकाइची को सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 63 परसेंट अप्रूवल मिला है। दक्षिण कोरिया के ली जे म्युंग 58 परसेंट रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ चौथे स्थान पर हैं उन्हें भी 58 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। वहीं अर्जेंटीना के जेवियर माइली लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्हें सर्वे में 58 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। छठे स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 49 प्रतिशत है। सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड के कैरिन केलर-सटर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 44 प्रतिशत है।
इस अप्रूवल रेटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 8वें स्थान पर हैं। ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग 41 प्रतिशत है। मेक्सिको के क्लाउडिया शीनबाम 9 वें स्थान पर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 41 प्रतिशत है। वहीं 10वें नंबर पर ब्राजील के लूला दा सिल्वा है। लूला की अप्रूवल रेटिंग 39 प्रतिशत है।
साभार : इंडिया टीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


