शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 04:25:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / स्थानीय निकाय चुनाव के बाद केरल के कई जिलों में हिंसा

स्थानीय निकाय चुनाव के बाद केरल के कई जिलों में हिंसा

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों, खासकर उत्तरी जिलों से रातभर हिंसा की खबरें सामने आती रही। पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं हुईं। कोझिकोड जिले के एरामला इलाके में कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन पर कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। पुलिस के अनुसार करीब 200 लोग हथियार लेकर कांग्रेस दफ्तर की ओर बढ़े और इमारत में जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस ने बताया कि इस हमले में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद यूडीएफ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिससे तनाव और बढ़ गया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हालात काबू में किए गए।

यूजीएफ की जीत के जुलूस पर पथराव
जानकारी के अनुसार कोझिकोड के मराड इलाके में यूडीएफ की जीत के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वायनाड जिले के सुल्तान बाथेरी में एक यूडीएफ कार्यकर्ता और उसके परिवार को ले जा रही कार पर करीब 40 माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला करने का आरोप है। वहीं, इसी इलाके में एक अलग मामले में पुलिस ने यूडीएफ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोप है कि पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर उन्होंने एक माकपा कार्यकर्ता पर हमला किया।

माकपा कार्यकर्ताओं पर लगे ये आरोप
दूसरी ओर कन्नूर जिले के पनूर इलाके में मुस्लिम लीग के कई कार्यकर्ताओं के घरों पर कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार यह हिंसा उस समय शुरू हुई जब यूडीएफ की जीत रैली को माकपा कार्यकर्ताओं ने तलवार और चाकू जैसे हथियारों के साथ रोकने की कोशिश की। इस झड़प में यूडीएफ के कुछ नेता घायल हो गए। कन्नूर के ही उलिक्कल इलाके में यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसे पुलिस ने देर रात काबू में किया।

इतना ही नहीं कासरगोड जिले के बेडाकम में एलडीएफ की जीत रैली के दौरान हिंसा भड़क गई। आरोप है कि माकपा कार्यकर्ताओं ने वहां से गुजर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं को रोका, जिससे हालात बिगड़ गए। बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं।

तिरुवंतपुरम में भी भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं में झड़प
इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी जिले तिरुवनंतपुरम के नेय्यात्तिनकरा इलाके में भी माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। इस घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि सभी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और जहां-जहां तनाव है वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जस्टिस धूलिया समिति केरल के दोनों विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति पद हेतु एक-एक नाम दें : सुप्रीम कोर्ट

तिरुवनंतपुरम. केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच लगातार चल रहे टकराव पर सुप्रीम कोर्ट …