शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 05:25:30 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल ऋतिक बजाज को दुबई से भारत लाया गया

अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल ऋतिक बजाज को दुबई से भारत लाया गया

Follow us on:

नई दिल्ली. सीबीआई ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर ऋतिक बजाज को दुबई से भारत लाया गया है. यह कार्रवाई विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और इंटरपोल की मदद से पूरी हुई है. ऋतिक बजाज को भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम दुबई गई थी. टीम उसे लेकर 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. अब उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली पुलिस को ऋतिक बजाज की लंबे समय से तलाश थी. उस पर नशीले पदार्थों की तस्करी और सप्लाई जैसे गंभीर आरोप हैं. अपराध के बाद ऋतिक भारत से फरार हो गया था और जांच के दौरान उसकी लोकेशन दुबई में पाई गई.

ऐसे पकड़ा गया ड्रग तस्कर ऋतिक बजाज

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB नई दिल्ली की मदद से उसकी जियोलोकेशन ट्रेस की गई. सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के रिक्वेस्ट पर 9 अक्टूबर 2025 को इंटरपोल के जरिए ऋतिक बजाज के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था. इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल के बैंकॉक और अबू धाबी स्थित नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा. इसी तालमेल और निगरानी के चलते आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी गई और उसे पकड़ने में सफलता मिली.

13000 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में आरोपी

करीब एक महीने पहले दुबई पुलिस ने 13,000 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में आरोपी ऋतिक बजाज को गिरफ्तार किया था. सूत्रों ने बताया कि ऋतिक बजाज थाईलैंड से दुबई आते ही पकड़ा गया. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अक्टूबर 2024 में दिल्ली और गुजरात से 13,000 करोड़ की कोकीन और 50 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया था.

ड्रग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. उसमें ऋतिक बजाज भी एक आरोपी है. इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर वीरेन्द्र बसोया है जो इस समय दुबई में है. इंटरपोल ने उसके बेटे ऋषभ बसोया के खिलाफ भी इसी मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. भारतीय एजेंसियां दुबई पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …