शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:46:52 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दीक्षा जैन ने संभाला मुख्य विकास अधिकरी का पदभार

दीक्षा जैन ने संभाला मुख्य विकास अधिकरी का पदभार

Follow us on:

लखनऊ (मा.स.स.). फिरोजाबाद जनपद में 32 वें मुख्य विकास अधिकारी के रूप में दीक्षा जैन ने पदभार ग्रहण किया। दीक्षा जैन वर्ष 2019 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं तथा आल इण्डिया में वह 22वीं रैंक पर चयनित हैं। नवागत मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास भवन कार्यालयों के कार्यालाध्यक्षों एवं विभागीय अधिकारियों की पूर्वाह्न में 11 बजे बैठक बुलाकर विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की बैठक के दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न विभागों से लाभ प्रदान कराने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अमृत सरोवर की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मनरेगा कार्यों, स्वतः रोजगार के कार्य, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से अद्यावधिक प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों को और अधिक गति प्रदान कराते हुए लक्ष्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम स्तर से जुड़े विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के दायित्व निर्वहन में कोई कोताही नहीं की जानी है। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यक समस्याओं का निस्तारण समय से कराना है। बैठक में जिला विकास अधिकारी व उपायुक्त स्वतः रोजगार, परियोजना निदेशक व उपायुक्त, मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

साभार : प्रिंस जैन

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक को ई-बुक के रूप में मात्र रु. 150 (40% डिस्काउंट पर) में खरीदने हेतु कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें –

https://www.amazon.in/dp/B0BCH59SF8

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …