रुड़की (मा.स.स.). प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि एवं लेखक डॉ घनश्याम बादल को साहित्यिक संस्था ‘ अनिलअभिव्यक्ति’ ने बाल दिवस के अवसर पर बाल साहित्य सृजन में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘बाल साहित्य सृजन सम्मान’ से सम्मानित किया है । उन्हें यह सम्मान अभिव्यक्ति के संस्थापक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार अनिल शर्मा ने 124 वे अंक में उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान देने हेतु प्रदान किया है ।ज्ञातव्य है कि घनश्याम बादल समसामयिक लेखन के साथ-साथ काव्य एवं बाल साहित्य में निरंतरता के साथ लिखते एवं छपते रहते हैं । उनकी दो पुस्तकें अट्टे बट्टे एवं टप्पर टूं भी काफी प्रसिद्ध रही हैं ।
यह सम्मान मिलने पर उन्होंने अभिव्यक्ति के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस सम्मान से उन्हें बाल साहित्य के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होकर योगदान करने में मदद मिलेगी । घनश्याम बादल को यह सम्मान मिलने पर डॉ अनिल शर्मा अनिल, इंद्रदेव भारती, प्रकाश सूना, सुरेश सपन, विनोद भृंग , विरेंद्र आजम , आनंद बतरा, मनसब अली प्रवेज , राकेश जुगरान, मनोहर चमोली, मधुसूदन शर्मा, श्रीगोपाल नारसन, अभिषेक वर्मा, सुरेंद्र कुमार सैनी, राम शंकर सिंह, अजय कुमार त्यागी एवं नरेश राजवंशी आदि साहित्यकारों ने बधाई दी है ।